रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों के पास ही ऐसे कई रिचार्ज हैं, जिनमें मिलने वाले बेनिफिट्स लगभग एक जैसे हैं। देश में ज्यादातर टेलीकॉम ग्राहक कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स वाले प्लान को रिचार्ज कराना पसंद करते हैं। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सिर्फ इनकमिंग कॉल के लिए ही रिचार्ज कराते हैं, जिससे उनका नंबर चलता रहे। ऐसे में दोनों ही कंपनियां (Jio vs Airtel Recharge Plan) 24 दिनों वाले प्लान को पेश करती हैं। ऐसे में हम आपको इस आर्टिकल में यब बताएंगे कि एयरटेल और जियो में से कौन सी टेलीकॉम कंपनी 24 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान पर सबसे बढ़िया ऑफर दे रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
Airtel vs Jio का 24 दिन वाला रिचार्ज
इस आर्टिकल में हम जिन प्लान की बात कर रहे हैं उनमें Airtel Rs 155 Plan और Jio Rs 179 Plan शामिल हैं। इन दोनों ही रिचार्ज में लगभग एक जैसे ही कॉलिंग, डाटा व एसएमएस बेनिफिट्स मिलते हैं आइए आएगे आपको प्लान में मिलने वाले लाभों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel ने लगाया अपने ग्राहकों को तमाचा, 100 रुपये से कम वाले सभी प्लान्स किए बंद!
Airtel Rs 155 का रिचार्ज प्लान
आपको बता दें कि हाल ही में एयरटेल ने अपने 155 रुपये वाला रिचार्ज प्लान को पेश किया था जो कि 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। 155 रुपये वाले एयरटेल रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 1 जीबी 4G डाटा दिया के साथ ही कुल 300 एसएमएस दिए जाते हैं।
वहीं, वॉयस कॉलिंग की बात करें तो ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। यानी इस प्लान में प्रीपेड यूजर्स को फ्री कॉलिंग दी जाती है जिनका इस्तेमाल पूरे महीने तक किया जा सकता है। साथ ही एयरटेल की ओर से प्लान में मुफ्त हेलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
Jio Rs 179 का रिचार्ज प्लान
अगर बात करें 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की तो इस रिचार्ज में 24 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, प्रीपेड प्लान में हर दिन 1 जीबी डाटा ऑफर किया जाता है। यानी प्लान में कुल 24जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।
वहीं, रिलायंस जियो के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के लाभ के अलावा सभी नेटवर्क पर बिना कोई पैसे दिए लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। ग्राहकों को 100 एसएमएस हर दिन इस प्लान में ऑफर किए जाते हैं। इतना ही नहीं यूजर्स को जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोक्लाउड और जियोसिक्योरिटी का सब्सक्रिप्शन इस प्लान में फ्री मिलता है। इसे भी पढ़ें: Jio 5G Service : कैसे करें फोन में ऐक्टिवेट
नोट: कीमत के मामले में Airtel का रिचार्ज प्लान ही आगे दिखाई देता है। लेकिन, अगर बात बेनिफिट्स की करें तो 24 दिन की वैधता के साथ जियो के प्लान में यूजर्स को ज्यादा डाटा व एसएमएस का लाभ मिल रहा है। इस हिसाब से 24 दिन वाले सस्ते रिचार्ज की जंग में जियो विनर साबित होता है।