इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री की प्रतिस्पर्धा किसी से छिपी नहीं है। सभी कंपनियां खुद को दूसरे से बेहतर बताती हैं तथा अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को रिझाने के लिए सस्ते, किफायती और अधिक बेनिफिट्स वाले प्लान्स लेकर आती हैं। Reliance Jio, Airtel और Vi तीनों प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी या तो अपने Mobile Recharge Plan का प्राइस दूसरे से कम रखती हैं, या फिर अपने प्लान में दूसरी कंपनी की तुलना में अधिक फायदा ऑफर करती है। भारतीय मोबाइल यूजर्स को कब क्या चाहिए इस बात पर भी इन कंपनियों की पैनी नज़र रहती है और उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से ही ये अपने प्लान्स में जोड़-तोड़ व बदलाव करती है।
इन दिनों इंडिया में Indian Premier League (IPL) का क्रेज जोरो पर है। टाटा आईपीएल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुॅंच चुका है और इसी महीने यानी मई में इस क्रिकेट सीरीज़ का फाइनल मैच भी खत्म हो जाएगा। IPL को ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर हिंदी में लाईव दिखाया जाता है और इसीलिए ड़िज्नी+ हॉटस्टॉर देखने वालों की गिनती भी लगातार बढ़ रही है। टेलीकॉम इंडस्ट्री भी इस बात को भुनाने में लगी है तथा इसी कड़ी में पहले रिलायंस जियो ने और फिर एयरटेल ने ऐसे नए मोबाइल रिचार्ज प्लान पेश किए हैं जो Disney+ Hotstar Mobile का 3 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं। आगे हमनें Jio और Airtel के इन्हीं मोबाइल प्लान्स का कंपेरिज़न किया है। यह भी पढ़ें : 30 दिन वाले सबसे सस्ते रिचार्ज, जानें किस प्लान में आपको मिलेगा ज्यादा फायदा
Jio Recharge Plan
रिलायंस जियो द्वारा लॉन्च किया गया लेटेस्ट मोबाइल रिचार्ज प्लान 333 रुपये का है। यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। सबसे पहले डाटा बेनिफिट की ही बात करें तो कंपनी की ओर से इस प्लान में हर दिन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है जो दैनिक वैधता के साथ आता है। प्रतिदिन 1.5जीबी के हिसाब से जियो यूजर्स को पूरे प्लान के दौरान कुल 42 जीबी 4जी इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके साथ ही Jio के 333 रुपये वाले प्लन में कंपनी हर दिन 100 एसएमएस भी प्रदान कर रही है।
कॉलिंग बेनिफिट की बात करें तो यह रिचार्ज प्लान कॉलिंग के लिए पूरी तरह से फ्री है। जियो कस्टमर पूरे देश में किसी भी मोबाइल नंबर पर फ्री कॉल कर सकते हैं तथा अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं। यह कॉल सभी नेटवर्क व ऑपरेटर्स पर पूरी तरह से फ्री रहेगी। इसके साथ ही प्लान में MyJio, JioSaavn, JioTV, JioCinema, JioMart और JioMeet समेत सभी Jio Mobile Apps का फ्री एक्सेस भी मिलता है। यह भी पढ़ें : BSNL को मोबाइल यूजर्स ने दी सलाह! Network और Service सुधार लो, लाखों लोग कर लेंगे अपना Number Port
Airtel Recharge Plan
जियो द्वारा प्लान पेश किए जाने के अगले ही दिन एयरटेल ने भी अपना दॉंव चलते हुए नया प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज प्लान पेश किया है। यह एयरटेल प्लान 399 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। डाटा बेनिफिट्स की बात करें तो एयरटेल कंपनी अपने इस रिचार्ज प्लान में हर दिन 2.5जीबी 4जी इंटरनेट डाटा दे रही है। प्रतिदिन 2.5जीबी के हिसाब से एयरटेल यूजर्स पूरे प्लान में कुल 70जीबी 4जी डाटा का लाभ उठा पाएंगे।
Airtel का यह प्लान भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता है जो पूरे देश में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड बातें करने की आजादी देता है। कंपनी की ओर से हर दिन 100एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में एयरटेल की ओर से 1 महीने का Amazon Prime Video ME trial, Apollo 24×7 Circle, Shaw Academy और Wynk Music के साथ ही Hellotunes की फ्री सर्विस भी दी जा रही है। यह भी पढ़ें : Jio और Airtel के मंथली प्लान में कौन सस्ता और बेस्ट, जानें यहां
Jio Rs 333 vs Airtel Rs 399
जियो और एयरटेल के ये दोनों प्लान 3 महीने का ड़िज्नी+ हॉटस्टॉर सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं और यही इन मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की मुख्य यूएसपी है। वहीं अगर दोनों प्लान्स की तुलना करें तो एयरटेल का प्लान जियो रिचार्ज प्लान की तुलना में महंगा है। Jio का प्लान सिर्फ 333 रुपये में आता है जब्कि Airtel का प्लान 399 रुपये में लाया गया है। यानी प्राइस के मामले में जियो प्लान एयरटेल रिचार्ज की तुलना में 66 रुपये अधिक सस्ता पड़ता है।
कीमत में मामले में बेहतर साबित होने वाला रिलायंस जियो प्लान इंटरनेट डाटा बेनिफिट के मामले में एयरटेल से पीछे रह जाता है। जियो जहां अपने प्लान में हर दिन 1.5जीबी डाटा दे रही है वहीं एयरटेल 2.5जीबी डाटा प्रदान कर रही है। इन प्लान्स में Jio यूजर्स को कुल 42 जीबी डाटा (1.5 x 28) मिलता है वहीं Airtel यूजर 70 जीबी डाटा (2.5 x 28) पा रहे हैं। यानी जियो की तुलना में एयरटेल कस्टमर्स को 28जीबी डाटा अतिरिक्त मिलेगा। हिसाब लगाए तो यह एक्स्ट्रा 28 जीबी डाटा सिर्फ 66 रुपये का पड़ रहा है, जिसे एक अच्छी डील कहा जा सकता है।