इस समय इंडिया में मौजूद सभी टेलिकॉम कंपनियों के बीच एक-दूसरे से आगे निकलने जंग छिड़ी हुई है। खासतौर पर देखा जाए तो यह जंग Reliance Jio और Airtel के बीच ज्यादा दिखाई दे रही है। दोनों ही कंपनियां इस समय नंबर 1 बनने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर की पेशकश कर ग्राहकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश में हैं। कंपनियां जानती हैं कि बिन यूजर्स को खुश किए वह नंबर 1 नहीं बन सकती और इसलिए एक से बढ़कर एक शानदार प्लान लेकर आ रहीं हैं। इस को देखते हुए में जियो पिछले हफ्ते चुपचाप 2,999 रुपए वाला एक प्रीपेड प्लान पेश कर दिया जिसमें कई लाभ दिए जा रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर एयरटेल के पास भी 2,999 रुपए का एक प्लान पहले से मौजूद है। इसी को देखते हुए आज हम यहां रिलायंस जियो के 2999 रुपये और एयरटेल के 2999 रुपये वाले प्लान की तुलना करने जा रहे हैं, जिसके बाद आप तय कर पाएंगे की दोनों प्लान में से आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर है।
Airtel का 2,999 रुपए वाला प्लान
- एयरटेल का 2999 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।
- इस प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए हर दिन 2 GB डाटा मिलेगा। इस तरह एयरटेल यूजर्स टोटल 730 GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं।
- इसके अलावा इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है।
- इतना ही नहीं प्लान में हर दिन के लिए 100 एसएमएस भी ऑफर किये जा रहे हैं।
- इन सबके अलावा इस प्लान के साथ 1 महीने का Amazon Prime Video Mobile Edition का फ्री ट्रायल भी ऑफर किया जा रहा है।
- इतना ही नहीं Airtel Xstream Premium,Wynk Music Free की सुविधा भी फ्री में उपलब्ध करवाई जा रही है।
- इसके अलावा FASTag पर 100 रुपये कैशबैक ऑफर किया जा रहा है।
Jio का 2,999 रुपए वाला प्लान
- रिलायंस जियो का 2999 रुपये वाला प्लान 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
- इस रिचार्ज पैक में जियो यूजर्स को डेली 2.5 GB मिलता है। यानी इस तरह जियो यूजर्स टोटल 912.5 GB डाटा मिलेगा।
- साथ ही इस प्लान में सभी नेटवर्क पर बातचीत करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ और डेली 100 SMS फ्री मिलेंगे।
- इसके अलावा इस प्लान में कंपनी की तरफ से JioTV, JioCinema, JioSecurity जैसे ऐप्स का फ्री में सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है।
लेटेस्ट वीडियो
निष्कर्ष:
इन दोनों प्लान को देखा जाए तो डाटा के मामले में Jio का प्लान ज्यादा बेस्ट है क्योंकि इस प्लान में एयरटेल के प्लान से लगभग 182 जीबी एक्स्ट्रा डाटा मिल रहा है। वहीं, दोनों ही प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। लेकिन, Airtel के प्लान में 1 महीने के लिए Amazon Prime Video Mobile Edition का फ्री ट्रायल भी ऑफर किया जा रहा है जो कि जियो के प्लान में नहीं है। अगर आप ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जियो का प्लान बेस्ट हैं। वहीं, अगर डाटा के मामले में आप समझौता कर सकते हैं तो बिना सोचे Airtel का प्लान आपके लिए बेहतर रहेगा।
Bsnl 2399 455 days
3gb per day
Calling 455 days unlimited