देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio), भारती एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone idea) के बीच प्रीपेड प्लान को लेकर जंग चल रही है। तीनों कंपनियों के पास एक से बढ़कर एक शानदार प्रीपेड प्लान (Jio Vs Airtel Vs Vi) हैं, जिनमें हाई-स्पीड डाटा से लेकर अनलिमिटेड कॉलिंग तक दी जा रही है। वहीं, तीनों ही कंपनियों के पास 60 दिन की वैधता वाले ऐसे प्लान हैं जो बिना किसी डाटा लिमिट के आते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में तीनों कंपनियों के 60 दिन की वैधता वाले प्रीपेड प्लान के बारे में बताएंगे, जिससे आप खुद तय कर सकेंगे कि किस कंपनी का प्रीपेड प्लान आपके लिए बेस्ट है।
Airtel 456 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
इस प्लान में 60 दिनों की वैधता के लिए 50GB डाटा और प्रति दिन 100 एसएमएस शामिल हैं। इसके अलावा, एयरटेल ग्राहकों को एक महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल का निःशुल्क टेस्टिंग वर्जन भी मिलता है, साथ ही एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, शॉ अकादमी एक वर्ष के लिए, अपोलो 24/7 सर्किल, और 100 रुपये फास्टैग कैशबैक दिया जा रहा है। इसे भी पढ़ें: ये हैं Jio, Airtel और Vi के बेस्ट प्लान, बिना किसी डाटा लिमिट धड़ल्ले से यूज करें इंटरनेट
Jio का 447 रुपए वाला प्लान
रिलायंस जियो के 447 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 60 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को कुल 50GB का डेटा मिलता है। जैसा ही हमने पहले ही बताया कि इस प्लान के साथ डेली डाटा लिमिट नहीं मिलती है। इस प्लान में भी रिलायंस जियो यूजर्स को 127 रुपये वाले सभी दूसरे बेनिफिट मिलते हैं। इसे भी पढ़ें: एक साथ देखें Jio, Airtel और Vi के 300 रुपए से कम वाले बेस्ट रिचार्ज, डाटा की नहीं पड़ेगी कमी
Vi 447 रुपए वाला प्रीपेड प्लान
एयरटेल की तर वीआई के पास भी नो डेली लिमिट डाटा वाला सिर्फ एक प्रीपेड रिचार्ज है। रिचार्ज पैक की कीमत 447 रुपए है। यह 60 दिनों की वैधता के लिए साथ कुल 50GB डाटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और प्रति दिन 100 एसएमएस का लाभ प्रदान करता है। यह प्लान वीआई मूवीज और टीवी की मुफ्त एक्सेस भी देता है जिसमें फिल्में, मूल सामग्री, लाइव टीवी और बहुत कुछ शामिल हैं।