इस समय इंडिया में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियों के बीच आगे बढ़ने की होड़ दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रहा है। इस होड़ को लेकर कंपनियां अपने मोबाइल यूजर्स को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक रिचार्ज प्लान (Recharge Plan) लेकर आ रही हैं। वहीं, इसी कड़ी में Jio ने इस हफ्ते बुधवार को एक नया रिचार्ज प्लान Rs 1,499 पेश किया। इस रिचार्ज प्लान में ऐसे कई बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं जो यूजर्स को लुभाने के लिए काफी हैं। लेकिन, इसी कीमत में BSNL भी एक प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं। इसलिए हमने इस आर्टिकल में Jio Rs 1,499 और BSNL Rs 1,499 की तुलना की है। आइए जानते हैं किसका प्लान ज्यादा बेहतर है।
Jio Rs 1,499 Plan
जियो का 1,499 रुपए वाले प्लान को कंपनी ने हाल ही में पेश किया है। इस प्लान में कंपनी की ओर से ग्राहकों एक साल के लिए Disney+ Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को डेली 3जीबी डाटा 84 दिन की वैधता के साथ मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स को कुल 168जीबी डाटा मिलता है। वहीं, रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ और डेली 100 SMS मिलते हैं। साथ ही ग्राहकों को प्लान में कॉम्प्लिमेंट्री जियो ऐप्स भी मिलेंगे।
BSNL Rs 1,499 Plan
जियो की तरह ही BSNL के पास भी 1,499 रुपए का प्लान है जो कि कंपनी का सबसे सस्ते 365 दिन की वैधता के साथ आने वाला रिचार्ज है। इस प्लान में लंबी वैधता के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का लाभ मिलता है। वहीं, रिचार्ज में फ्री कॉलिंग के अलावा कुल 24जीबी का डाटा मिलेता है। इतना ही नहीं यूजर्स को हर दिन 100 SMS फ्री मिलते हैं। हालांकि, प्लान में किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता जैसा कि जियो के प्लान में मिलता है।
निष्कर्ष
जियो और बीएसएनएल के प्लान की कीमत एक है। लेकिन, मिलने वाले लाभ बिल्कुल अलग हैं। दोनों ही कंपनियों के प्लान में अपनी-अपनी जगह ठीक हैं। यह आप पर निर्भर करता है कि आप लंबी वैधता वाले प्लान का चुनाव करना चाहते हैं या फिर डिज्नी प्लस हॉटस्टार फ्री सब्सक्रिप्शन वाले प्लान की तरफ जाना चाहते हैं।
लेटेस्ट वीडियो
BSNL से जुड़े लाखों यूजर्स
कुछ हफ्ते पहले ही ही देश की नंबर वन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को एक जोरदार झटका लगा है। दरअसल, ट्राई की रिपोर्ट में यह सामने आया कि लाखों यूजर्स जियो से अलग हुए और दूसरी ओर लाखों की ही संख्या में मोबाइल यूजर्स BSNL से जुड़े। दरअसल, रिपोर्ट में सामने आया कि दिसंबर 2021 में मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो के 1,29,01,812 वायरलेस सब्सक्राइबर्स का दामन छोड़ दिया और इस दौरान 11,66,692 वायरलेस सब्सक्राइबर्स BSNL नेटवर्क से जुड़े है।