सरकार के स्वामित्व वाली नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान की पेशकश करती रहती है। कंपनी के पास फिलहाल ऐसे कई प्लान हैं जो अन्य नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया की तुलना में अधिक सस्ते और ज्यादा बेनिफिट्स के साथ आते हैं। ऐसा ही एक प्लान है 108 रुपए वाला जो कि जियो के प्लान से कम कीमत और ज्यादा डाटा व वैधता के साथ आता है। इसलिए आज हम आपको डेली 1जीबी डाटा वाले BSNL के 108 रुपए वाले और जियो के 149 रुपए वाले प्लान की तुलना कर रहे हैं।
BSNL का 108 रुपए वाला प्लान
इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को डेली 1जीबी डाटा दिया जाता है। डेली मिलने वाला डाटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स को डाटा मिलता रहेगा। हालांकि, स्पीड घटकर 80Kbps तक हो जाएगी। प्लान में 60 दिनों की वैधता दी जा रही है इस प्रकार यूजर्स को कुल 60 जीबी डाटा मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Jio Best Seller Plan, 1,036GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बिल्कुल मुफ्त, कीमत: 199 रुपए से शुरू
डाटा और वैधता के अलावा यूजर्स को इस प्लान में सभी नेटवर्क पर वॉयस कॉलिंग बिल्कुल फ्री मिलेगी। इतना ही नहीं यह प्लान दिल्ली और मुंबई नेटवर्क सर्किल में काम करता है। इसके अलावा इस प्लान में कुल 500 SMS फ्री मिलते हैं।
Jio का 149 रुपए वाला प्लान
वहीं, Jio के पास डेली 1GB डाटा के साथ आने वाला जियो का 149 रुपए का सबसे सस्ता वाला प्रीपेड प्लान है। इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को रोजाना 1 जीबी डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो सभी नेवटर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है। अन्य फायदों की बात करें तो इसमें कुल 100 SMS फ्री मिलते हैं। वहीं इस प्लान की वैधता 24 दिन है जो कि बीएसएनएल से काफी कम है। इसे भी पढ़ें: Jio 5G Phone का लॉन्च प्लान आया सामने, इस दिन होगी बाजार में एंट्री, सस्ता लैपटॉप JioBook भी होगा लॉन्च
Airtel का 129 रुपए वाला प्लान
एयरटेल के पास भी इस कीमत के आसपास सबसे सस्ता 129 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है। Airtel के 129 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी यूजर्स को डेली 1 जीबी डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग फ्री मिलती है। अन्य लाभ की बात करें तो इस प्लान 100 SMS फ्री मिलते हैं। वहीं इस प्लान की वैधता 24 दिन है।