रिलांयस जियो पिछले डेढ़ साल में भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री को पूरी तरह से बदल चुकी है। जियो की बदौलत न सिर्फ आज सभी कंपनियों के टैरिफ प्लान बेहद सस्ते हो गए हैं बल्कि जियो की 4जी सर्विस के चलते ही देश में हर तबके के लोग 4जी नेटवर्क से जुड़ पाएं है। जियो के इस योगदान की चर्चा भारत ही नहीं बल्कि बाहर के देशों में भी है और इसी के चलते जियो को अंर्तराष्ट्रीय टेलीकॉम के बेहद ही प्रतिष्ठित सम्मान ‘ग्लोबल मोबाईल अवार्ड्स 2018’ (GloMo) से नवाज़ा गया है।
यह अवार्ड मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 के मंच से प्रदान किया गया है। ग्लोबल मोबाईल अवार्ड्स 2018 की ओर से रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड और इसके तकनीकी सहयोगी सिस्का को ‘बेस्ट मोबाइल ऑपरेटर सर्विस फॉर कन्ज्यूमर’ अवार्ड 2018 दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, जियो टीवी ऐप को भी ‘बेस्ट मोबाईल वीडियो कंटेंट’ अवार्ड प्राप्त हुआ है।
जीएसएमए के ग्लोबल मोबाईल अवार्ड्स विश्वभर में काम कर रही कंपनियों के बीच मोबाईल इंडस्ट्री के विकास में किए जाने वाले कार्यों और योगदानों का लेखा जोखा रखती है तथा उनके सहयोग के लिए कंपनियों को पुरस्कृत करती है। यह अवॉर्ड डिवाईसेज़ के साथ ही एजुकेशन व हेल्थ संबंधी ऐप्लीकेशन्स और तकनीक तथा वियरेबल टेक्नोलॉजी व इनोवेशन पर किए गए कार्यों को शामिल करती है।
गौरतलब है कि जियो की बदौलत ही भारत आज दुनिया का सबसे बड़ा इंटरनेट डाटा यूज़ करने वाला राष्ट्र है। जियो देश की एकमात्र ऐसी टेलीकॉम कंपनी है जो 4जी नेटवर्क सपोर्ट करती है। जियो ने लॉन्च के 16 महीनों के भीतर ही 16 करोड़ से अधिक ग्राहक को अपने नेटवर्क से जोड़ा है।