Reliance की टेलीकॉम कंपनी Jio को लेकर पिछले कुछ समय पहले से खबर आ रही है वह लैंपटॉप पर काम कर रहा है। हालांकि अब तक इस लैपटॉप को लेकर कुछ ऐसी ख़ास जानकारी उपलब्ध नहीं थी। हालांकि इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि जियो का लैपटॉप अफोर्डेबल क़ीमत में पेश किया जा सकती है। Jio के अपकमिंग लैपटॉप की मार्केट में सीधी टक्कर Xiaomi, Dell, Lenovo, और इस सेगमेंट के दूसरे लैपटॉप से होनी है। लेटेस्ट रिपोर्ट में JioBook लैपटॉप को हार्डवेयर अपप्रूवल मिल चुका है। ऐसे में कयास लग रहे हैं कि जियो का यह लैपटॉप जल्द ही लॉन्च हो सकता है।
जियो के अपकमिंग लैपटॉप के लिस्टिंग को पॉपुलर टिपस्टर मुकुल शर्मा ने खोजा है। इस लिस्टिंग के मुताबिक जियो का लैपटॉप Windows 10 OS पर रन करेगा। लैपटॉप का प्रॉडक्ट आईडी : 400830078 है। फिलहाल जियो के लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन्स या दूसरी जानकारी सामने नहीं आई है।
BIS से मिला सर्टिफिकेशन्स
इस लिस्टिंग में कंपनी का नाम Emdoor Digital Technology Co LTD है, जिसका मतलब यह हो सकता है कि जियो इस कंपनी से प्रोडक्ट खरीदकर अपनी ब्रांडिंग के साथ बेचेगी। हमारा मानना है कि जियो का यह लैपटॉप लॉन्च के दौरान लेटेस्ट Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसके साथ ही जियो के लैपटॉप JioBook को BIS से भी सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इसके साथ ही यह Geekbench बेंचमार्क पर भी एंट्री कर चुका है।
बैंचमार्क टेस्टिंग
बेंचमार्क की लिस्टिंग में जियो का फोन Android OS 11 के साथ देखा गया था। संभव है कि यह कोई दूसरा वेरिएंट होगा। बेंचमार्क टेस्ट के सिंगल कोर टेस्ट में लैपटॉप का स्कोर 1,178 पॉइन्ट्स और मल्टी कोर टेस्ट में 4,246 पॉइन्ट्स रहा। जियो का यह लैपटॉप MediaTek MT8788 चिपसेट और 2GB की रैम के साथ पेश किया जा सकता है।