बस आने ही वाला है सस्ता JioBook Laptop, लॉन्च से पहले इंडियन साइट पर हुआ लिस्ट

JioBook Laptop launch price: भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio जल्द ही ग्राहकों को सबसे सस्ते 4G फोन के बाद सस्ते Laptop का तोहफा देने वाली है। दरअसल, काफी समय से JioBook laptop के इंडिया लॉन्च की जानकारी सामने आ रही है। वहीं, अब जियोबुक लैपटॉप को Bureau of Indian Standards (BIS) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी जल्द JioBook laptop को इंडियन मार्केट में पेश कर सकती है। हालांकि, अभी तक ऑफिशियल तौर पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

Bureau of Indian Standards (BIS) वेबसाइट पर जियो के तीन अपकमिंग लैपटॉप मॉडल को सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। इंटरनल मॉडल नामों के अलावा, नोटबुक के बारे में अभी और कुछ सामने नहीं आया है। हालांकि, पिछली रिपोर्टों से पता चलता है कि JioBook 4G LTE कनेक्टिविटी, एक स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 4GB LPDDR4x रैम और 64GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आ सकता है। JioBook की लॉन्चिंग की तारीख को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसे भी पढ़ें: क्या Jio Phone Next साबित होगा सुपर फोन, जाने क्यों

JioBook की BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर टिपस्टर मुकुल शर्मा (@stufflistings) द्वारा देखी गई है। Jio लैपटॉप में स्पष्ट रूप से तीन मॉडल नाम हैं – NB1118QMW, NB1148QMW, और NB1112MM। इससे पता चलता है कि रिलायंस जियो लैपटॉप तीन अलग-अलग वेरिएंट में आ सकता है।

jio 5g services in india features

JioBook specifications

पिछले लीक से पता चला था कि आने वाले Jio लैपटॉप में HD (1,366×768 पिक्सल) डिसप्ले हो सकता है। कहा जाता है कि यह स्नैपड्रैगन 665 SoC से लैस होगा जिसे स्नैपड्रैगन X12 4G मॉडेम के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा इसमें 4GB LPDDR4x रैम और 64GB तक eMMC ऑनबोर्ड स्टोरेज की सुविधा दी जाएगी। कहा जाता है कि कनेक्टिविटी विकल्पों में एक मिनी एचडीएमआई कनेक्टर, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। यह कथित तौर पर तीन-अक्ष एक्सेलेरोमीटर और एक क्वालकॉम ऑडियो चिप के साथ आ सकता है। इसे भी पढ़ें: Jio ने पूरा किया 5 साल का सफर, जानें वो 5 बातें जिन्होंने बदल कर रख दिया इंडिया का बाजार

इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि Jio के JioBook पर JioStore, JioMeet, और JioPages जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल होंगे। इसके अलावा, यह भी बताया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट ऐप जैसे माइक्रोसॉफ्ट टीम्स, माइक्रोसॉफ्ट एज और ऑफिस लैपटॉप पर पहले से प्री-इंस्टॉल मिलेंगे।

LEAVE A REPLY