JioBook Laptop Sale: टेलीकॉम जगत में आते ही हचलचल मचाने वाली कंपनी Reliance Jio अब Laptop मार्केट में भी कब्जा करने की तैयारी कर रही है। आपको जानकारी खुशी होगी कि हाल ही में IMC 2022 (इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2022) के दौरान JioBook को पेश करने के बाद चुपसे से इस लैपटॉप को सेल के लिए पेश कर दिया गया है। अगर आप भी इस सस्ते लैपटॉप को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह Reliance Digital की साइट पर सेल के लिए उपलब्ध है। आइए आगे आपको इस लैपटॉप की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी देते हैं।
JioBook Laptop Price
अगर बात करें JioBook Price की तो इसकी MRP तो Rs 35,605 है। हालांकि, Reliance Digital पर बेस्ट डील के दौरान यह लैपटॉप Rs 15,799 पर सेल किया जा रहा है। वहीं, क्रेडिट कार्ड (Yes Bank, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank आदि बैंक) से खरीददारी करने पर लाभ लिया जा सकता है। इतना ही नहीं 758.56 रुपये की EMI ऑप्शन पर भी इस लैपटॉप को खरीदा जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Jio Prepaid Plans 2022: यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें किस रिचार्ज में मिलेगा कितना फायदा
JioBook फिलहाल Reliance Digital पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं, इस लैपटॉप को सिंगल कलर ऑप्शन-Jio Blue में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी की ओर से JioBook पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है।
JioBook specifications और features
JioBook के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी देने से पहले आपको बता दें कि इसे Google और Microsoft ने साथ मिलकर डेवलप किया है। वहीं, JioBook कंपनी (Reliance) के ही JioOS पर कार्य करता है। इसके अलावा इसमें 1,366×768 पिक्सल रिजोल्यूशन वाली 11.6-इंच की डिसप्ले दी गई है। इतना ही नहीं JioBook ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 2GB RAM और 950MHz Adreno GPU से लैस है। वहीं, स्टोरेज के लिए इसमें 32GB eMMC फ्लैश मेमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: Jio 5G Welcome Offer: दिवाली से शुरू हो रहा Ambani का 5G, जानें कैसे मिलेगा जिओ वेलकम ऑफर
वीडियो में देखें जिओबुक का लुक
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो JioBook वाई-फाई (802.11ac), LTE (B3, B5, B40) और ब्लूटूथ v5. यह एक एचडीएमआई मिनी पोर्ट, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और माइक्रोयूएसडी कार्ड रीडर से लैस है।