पिछले साल जुलाई में रिलायंस जियो ने अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन को लॉन्च किया था। वहीं 24 अगस्त को यह फोन प्रीबुकिंग के लिए गया था। फोन का क्रेज इतना था कि महज 24 घंटे में ही कंपनी ने 60 लाख से ज्यादा का प्रीबुकिंग प्राप्त कर लिया। इसके बाद भी फोन की मांग देखी जा रही थी और कंपनी ने जानकारी दी थी कि जल्द ही यह दोबारा प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध होगा। वहीं अब अच्छी बात यह कही जा सकती है कि अब आप प्रीबुक न कर सीधा फोन को आॅर्डर कर सकते हैं। हालांकि पहले जां प्रीबुकिंग के लिए आपको 500 रुपये जमा करने होते थे वहीं अब आॅर्डर के लिए 1,500 रुपये शुरुआत में ही चुकाने होंगे।
रिलायंस जियोफोन 0 रुपये में उपलब्ध है लेकिन शुरुआत में इसके लिए आपको 1,500 रुपये सिक्योरिटी जमा करना होता है जो कि 3 साल बाद वापस हो जाएगा। रिलायंस जियोफोन को आप अपने माई जियो ऐप या फिर जियो वेबसाइट से आॅर्डर कर सकते हैं। 14 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा शाओमी रेडमी नोट 5, कंपनी ने भेजा मीडिया इनवाइट
जानें कैसे करें आॅर्डर
जब आम माई जियो ऐप या जियो की वेबसाइट पर जाएंगे तो शुरुआत में ही जियोफोन के आॅर्डर का विकल्प मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना है। यदि आप ऐप पर हैं तो खुद से मोबाइल नंबर आ जाएगा जबकि वेब पर आपको मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके साथ ही पिन कोड और क्वांटिटी अर्थात कितने फोन आॅर्डर करना चाहते हैं यह भी बताना होगा। और भी मंहगा हुआ आईफोन लेना, सभी आईफोन्स की कीमतें बढ़ी, जानें नए दाम
इन जानकारियों को देने के बाद खुद ही आपको फोन का शुल्क बता दिया जाएगा और नीचे बाई नाउ मिलेगा। उसे क्लिक करते ही आपको पेमेंट का आॅप्शन आ जाएगा। आप क्रेडिट कार्ड, डेविट कार्ड या फिर यूपीआई से पेमेंट कर सकते हैं।
कैसे लें फोन
जैसा हमने जानकारी दी आपको पिन कोड डालना है आॅर्डर के दौरान। एक बार जब आपका फोन आॅडर हो जाता है तो आपको नजदीकी स्टोर पर जाना है। वहां आपको अपना आधाकर कार्ड ले जाना है। इसके बाद आपके केवाईसी तैयार कर 49 रुपये का शुल्क लिया जाएगा और हाथो हाथ आपको फोन दे दिया जाएगा।