ये दिवाली JioPhone Next वाली, Google हेड Sundar Pichai ने कर दिया खुलासा

JioPhone Next Launch: JioPhone Next का देशभर में लोगों को बेसब्री से इंतजार है। रिलायंस की ऐनुअल जनरल मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियोफोन नेक्स्ट का ऐलान किया था और तब से ही आम लोगों के साथ ही टेक इंडस्ट्री को भी इस सस्ते 4G फोन के आने का इंतजार कर रही है। लेकिन, अब ऐसा लग रहा है कि jioPhone Next को खरीदने वालों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा क्योंकि गूगल के हेड (CEO) Sundar Pichai ने कहा है कि भारत में JioPhone Next दिवाली तक लॉन्च हो जाएगा। Pichai ने ये भी कहा कि ये स्मार्टफोन डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन की एक नींव डालेगा और 3-5 साल के अंदर इसके बड़े प्रभाव दिखाई देंगे।

JioPhone Next Sale India

JioPhone Next की लॉन्च टाइमलाइन की जानकारी देते Pichai ने कहा कि इंडिया में देखा गया है कि लोग फीचर फोन से स्मार्टफोन पर शिफ्ट होना चाहते हैं इसलिए जियोफोन नेक्स्ट भरतीयों को उनके स्थानीय अधिकार देने के लिए बनाया गया है। हालांकि, सुंदर पिचाई ने लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है। लेकिन, दिवाली 4 नवंबर की है, जिससे माना जा रहा है कि यह फोन 4 नवंबर को सेल के लिए आ जाएगा। इसे भी पढ़ें: Jio के इस शानदार और दमदार Exclusive offer के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ सस्ता Nokia C30 फोन, जानें प्राइस

top-features-and-price-of-cheap-4g-smartphone-jio-phone-next 91Mobiles Hindi

JioPhone Next Specification

आपको याद दिला दें कि इससे पहले इस हफ्ते सोमवार को रिलायंस जियो ने पहली बार आधिकारिक रूप से फोन की खासियतें बताने वाला वीडियो जारी किया था। गूगल और क्वालकॉम जैसे पार्टनर्स के साथ मिलकर बनाया गया यह फोन कई मामलों में अनूठा है। इस वीडियो के साथ कंपनी ने जियोफोन नेक्सट के काफी फीचर्स का भी खुलासा किया था।

jiophone-next

इसके अलावा कंपनी ने ‘मेकिंग ऑफ जियोफोन नेक्स्ट’ वीडियो में बताया था कि कैसे जियोफोन नेक्स्ट लाखों भारतीयों के जीवन को बदलने को बदलने की ताकत रखता है. जियोफोन Next प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह गूगल एंड्रॉइड द्वारा बनाया गया ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है। यहां क्लिक कर फोन के सभी स्पेसिफिकेशन देखें। इसे भी पढ़ें: Jio ने फिर जीता ग्राहकों का दिल, तीन महीने में यूज़ कर गए 23 billion GB data, कंपनी के 429.5 मिलियन यूजर हुए पूरे!

लेटेस्ट वीडियो

Jio Phone Next Price

भारतीय बाजार में मुकेश अंबानी के इस लेटेस्ट और आगामी फोन को 3,000 रुपये से 3,500 रुपये के बीच होने की उम्मीद की जा रही है। याद दिला दें कि इस साल कंपनी ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में अपने सबसे सस्ते फोन से पर्दा उठाया था। ये फोन उन लोगों को खासतौर से पसंद आएगा जो एंट्री-लेवल कीमत में पहली बार एंड्रॉयड एक्सपीरियंस करना चाहते हैं।