Exclusive: अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है JioPhone Next की प्रीबुकिंग

JioPhone Next की सेल 10 सितंबर से शुरू होने वाली है। ऐसे में इस फोन को लेकर आए दिन कुन कुछ जानकारी सुनने को मिल रही है। वहीं 91mobiles के पास इस फोन को लेकर बड़ी खबर आई है। हमें सूचन मिली है कि JioPhone Next की प्रीबुकिंग अगले सप्ताह से शुरू हो सकती है। कंपनी ने इसके लिए अपने रिटेल पार्टनर्स से बात करना शुरू कर दिया है। हमें यह जानकारी महाराष्ट्रा के एक रिटेलर से मिली है। उन्होंने बताया कि ”कंपनी ने अपने नए 4G Smartphone को लेकर हमें अवगत कराया है और यह भी कहा है कि अगले कुछ दिनों में इस फोन की प्रीबुकिंग शुरू हो जाएगी और कुछ अन्य जानकारियां भी आएंगी।” हालांकि प्राइस और स्पेसेसिफिकेशन को लेकर उनहोंने कुछ खास जानकारी नहीं दी।

कब लॉन्च होगा JioPhone Next

JioPhone Next की घोषणा मुकेश अंबनी ने 2021 एजीएम मीटींग में कर दी थी। हालांकि फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में ज्यादा तो नहीं बताया लेकिन इतनी जानकारी दी कि यह फोन 10 सितंबर से इंडिया में सेल के लिए उपलब्ध होगा। रही बात प्राइस की तो मीटींग के दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि यह इंडिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा। ऐसे में हम यही उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी इसे 3,000 रुपये के बजट के आस—पास पेश कर सकती है। यह फोन गूगल वाइस असिस्टेंट से लैस होगा और इसमें Jio और Google द्वारा डेवलप खास ओस देखने को मिलेगा। इसे भी पढे़ः Jio ने थामा OPPO का हाथ, 10990 रुपये के फोन पर मिल रहा है 999 का डिस्काउंट और 7,000 का जियो रिचार्ज बेनिफिट

JioPhone Next के स्पेसिफिकेशन

JioPhone Next Price के स्पेसिफिकेशन कंपनी ने अब तक नहीं बताए हैं लेकिन लीक के माध्यम से कुछ जानकारियां आई हैं उसके अनुसार इस फोन में 5.5 इंच की एचडी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। डुअल सिम आधारित इस फोन में 4G VoLTE सपोर्ट देखने को मिलेगा। कंपनी Qualcomm Snapdragon 215 चिपसेट पर पेश कर सकती है और इसमें 2 GB रैम और 3 GB रैम मैमोरी के साथ 16 GB और 32 GB इंटरनल स्टोरेज होने की उम्मीद है। इसे भी पढे़ः Samsung Galaxy Z3 की प्री-बुकिंग ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, Galaxy Note 20 की तुलना में 2.7 गुणा ज्यादा हुई बुकिंग

रही बात कैमरे की तो JioPhone Next Price में 13 MP का रियर कैमरा फ्लैश के साथ और 8 MP का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,500 mAh बैटरी हो सकती है और फोन में 3.5 mm ऑडियो जैक के साथ माइक्रो यूएसबी पोर्ट हो सकता है।

LEAVE A REPLY