Mukesh Ambani की टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio के सबसे सस्ते Jio Phone Next 4G Smartphone का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Diwali 2021 के मौके को ग्राहकों के लिए खास बनाने के लिए Mukesh Ambani की कंपनी जियो फोन नेक्स्ट को 4 नवंबर को सेल करेगी। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद जियो ने ‘मेकिंग ऑफ जियोफोन नेक्स्ट’ फिल्म रिलीज की है। इस वीडियो का मकसद है- जियोफोन नेक्स्ट के लॉन्च के पीछे के विज़न और आइडिया के बारे में बताना। वैसे तो यह नया फोन भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है पर इसने अभी से ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान खींचना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने फोन के फीचर्स से भी पर्दा उठाया है।
Jio Phone Next OS
जियोफोन नेक्स्ट प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह गूगल एंडरॉयड द्वारा बनाया गया एक विश्व स्तरीय ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे खास तौर पर भारत के लिए बनाया गया है। प्रगति ओएस को जियो और गूगल के सर्वश्रेष्ठ तकनीशियन्स ने तैयार किया है। और जैसा की नाम से ही जाहिर है इसका उद्देश्य किफायती कीमतों पर बेहतरीन एक्सपीरियंस के साथ सभी के लिए प्रगति सुनिश्चित करना है। इसे भी पढ़ें: सस्ते 4G Phone का दावा अंबानी को पड़ सकता है महंगा, ये 5 बातें बन सकती है JioPhone Next की राह का रोड़ा
Jio Phone Next में होगा Qualcomm प्रोसेसर
जियोफोन नेक्स्ट का प्रोसेसर भी टेक्नोलॉजी लीडर है, इसे क्वालकॉम ने विकसित किया है। जियोफोन नेक्स्ट में लगा क्वालकॉम प्रोसेसर, फोन के प्रदर्शन को बेहतर बनाएगा। यह प्रोसेसर ऑप्टिमाइज्ड कनेक्टिविटी एंड लोकेशन टेक्नॉलोजी, ऑडियो और बैटरी के बेहतर इस्तेमाल को बढ़ाएगा। जियोफोन नेक्स्ट का शानदार फीचर पूरी तरह से नई टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं। हालांकि कंपनी ने अभी फोन की कीमतों के बारे में खुलासा नही किया है पर उसके कुछ फीचर इस प्रकार हैं।
वॉयस असिस्टेंट
वॉयस असिस्टेंट यूजर्स को डिवाइस को ऑपरेट करने में मदद करता है (जैसे ऐप खोलें, सेटिंग्स को मैनेज करें आदि) साथ ही इंटरनेट से जानकारी/कंटेंट आसानी से उनकी अपनी भाषा में प्राप्त करने में सहायता करता है। यह यूजर्स को उस भाषा में बोलकर सामग्री का उपभोग करने की अनुमति देता है जिसे वे समझ सकते हैं।

आसान और स्मार्ट कैमरा
Jio Phone Next के रियर पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा होगा। इसके अलावा डिवाइस एक स्मार्ट और शक्तिशाली कैमरे से लैस है जिसमें पोर्ट्रेट मोड समेत विभिन्न फोटोग्राफी मोड हैं। उपयोगकर्ता चाहे तो अपने सब्जेक्ट को फोकस में रख कर उसके आस पास के बैकग्राउंड को ऑटोमोड में धुंधला कर सकता है इससे शानदार तस्वीरें कैप्चर होती हैं। नाइट मोड यूजर्स को कम रोशनी में भी शानदार तस्वीरें लेने की सुविधा देता है। कैमरा ऐप इंडियन ऑग्मेंटिड रियलिटी फिल्टर के साथ प्री-लोडिड आता है। यानी कैमरे में बहुत से फिल्टर पहले से ही लोड हो कर आते हैं। इसे भी पढ़ें: Jio ने फिर जीता ग्राहकों का दिल, तीन महीने में यूज़ कर गए 23 billion GB data, कंपनी के 429.5 मिलियन यूजर हुए पूरे!
Video: यहां देखें जियोफोन नेक्स्ट का मेकिंग वीडियो और उसके कुछ खास फीचर्स
Jio और Google Apps प्रीलोडेड
डिवाइस में सभी उपलब्ध एंड्रॉइड ऐप का उपयोग किया जा सकता है। जिसे Google Play Store के माध्यम से डिवाइस में डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रकार Play Store पर उपलब्ध लाखों ऐप्स में से वे किसी भी ऐप को चुनने को स्वतंत्रता हैं। यह कई जियो और गूगल ऐप्स के साथ प्रीलोडेड भी आता है।
सॉफ्टवेयर अपग्रेड और बैटरी लाइफ
जियोफोन नेक्स्ट ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ अपडेट रहता है। इसके अनुभव समय के साथ बेहतर होते जाएंगे। यह इंटरनेट से जुड़ी परेशानियों से बचाने वाले सिक्योरिटी अपडेट के साथ भी आता है। नया प्रगति ओएस एंडरॉयड पर आधारित होगा। इस ओएस की मदद से फोन में लंबी बैटरी लाइफ और शानदार प्रदर्शन मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Jio के इस शानदार और दमदार Exclusive offer के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ सस्ता Nokia C30 फोन, जानें प्राइस
Jio Phone Next Sale
गौरतलब है कि 10 सितंबर को फोन की बिक्री शुरू होनी थी लेकिन कंपोनेंट की कमी के चलते डेट को Diwali 2021 तक आगे खिसका दिया गया था और अब अंतत: Jio Phone Next Launch Date को लेकर जानकारियां सामने आने लगी हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की बात अगर सच साबित होती है तो फोन की सेल 4 नवंबर से शुरू हो जाएगी।
लेटेस्ट वीडियो
Jio Phone Next Price
भारतीय बाजार में मुकेश अंबानी के इस लेटेस्ट और आगामी फोन को 3,000 रुपये से 3,500 रुपये के बीच होने की उम्मीद की जा रही है। याद दिला दें कि इस साल कंपनी ने अपनी एनुअल जनरल मीटिंग में अपने सबसे सस्ते फोन से पर्दा उठाया था। ये फोन उन लोगों को खासतौर से पसंद आएगा जो एंट्री-लेवल कीमत में पहली बार एंड्रॉयड एक्सपीरियंस करना चाहते हैं।
I Want to Purchase the JIO PHONE NEXT.