आज से रिलायंस के बहुचर्चित जियो फोन की सेल शुरू हो गई है और इस बारे में कंपनी ने लगभग सारी जानकारी दे दी है। परंतु अब भी उपभोक्ता के दिमाग में कई सवाल बने हुए हैं। सबसे पहले तो यूजर यह जानना चाहता है कि क्या इस फोन में पुराना सिम चलेगा? वहीं सबसे अहम सवाल यह कि क्या जियो फोन में वाईफाई हॉट स्पॉट है? तो आपको बता दें कि आपके इन दोनों सवालों का जवाब हमनें ढूंढ़ लिया है लेकिन इसे बारिकी से जानना जरूरी है।
जानें कैसे करें मोबाइल से जियोफोन की प्रीबुकिंग और पेमेंट
रिलायंस जियोफोन जियो नेटवर्क के साथ लॉक होगा और फोन के साथ सिम भी मिलेगा। हालांकि यह सिम जियोफोन के साथ लॉक होगा लेकिन आप चाहें तो अपने पुराने जियो नंबर का उपयोग कर सकते हैं। इस बारे में हमें जियो आॅफिशियल ने जानकारी दी है कि जियो 4जी फीचर फोन एक नए सिम के साथ उपलब्ध होगा लेकिन आप इसमें अपने पुराने जियो नंबर का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको जियो फीचर फोन वाला रिचार्ज करना होगा जो कि 153 रुपये का है।
वहीं जियोफोन में वाईफाई हॉटस्पॉट को लेकर भी बेहद चर्चा हो रही है। परंतु यहां खबर थोड़ी निराशा वाली है। जियो का यह 4जी हैंडसेट वाईफाई हॉटस्पॉट सपोर्ट नहीं करता है। रिटेलर अमन ने बताया कि जियो के 0 रुपये वाले इस फीचर फोन मे वाईफाई हॉटस्पॉट नहीं दिया गया है। इनके अनुसार जियो की ओर से रिटेलर्स को पहले ही ट्रेनिंग दी गई है और ट्रेनिंग के दौरान उन्हें वाईफाई हॉटस्पॉट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी, यानि इस फोन में वाईफाई हॉटस्पॉट नहीं होगा।
22 सितंबर को लॉन्च होगा आईफोन 8, 512जीबी की इंटरनल मैमोरी में होगा उपलब्ध
जियोफोन में वाईफाई हॉटस्पॉट ने होने से इतना साफ हो गया है कि जियोफोन में कंपनी की ओर से बेहद ही कम कीमत पर 4जी इंटरनेट डाटा तो दिया जाएगा लेकिन इस डाटा को जियोफोन यूजर शेयर नहीं कर सकेंगे। हॉटस्पॉट के जरिये दूसरे फोन को जियोफोन से कनेक्ट नहीं किया जा सकेगा, तथा जियो नंबर पर मिल रहे डाटा का लाभ अन्य फोन पर नहीं उठाया जा सकेगा।