इंडियन स्मार्टफोन ब्रांड Karbonn Mobiles देश में फीचर फोन बाजार में बड़ी हिस्सेदारी रखता है। ग्रामीण ईलाकों में रहने वाले और स्मार्टफोन यूज़ न करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कंपनी की ओर आज एक साथ 4 नए फीचर फोन भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस को मौके पर Karbonn ने ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर इंडिया’ टैग लाईन के साथ मोबाइल फोंस को उतारा है। Karbonn द्वारा लॉन्च इन फीचर फोंस का नाम KX3, KX25, KX26 और KX27 रखा गया है जो बाजार में महज़ 700 रुपये से लेकर 1,000 रुपये के बीच की कीमत पर ही बिकेंगे।
Karbonn KX27
KX27 कंपनी द्वारा आज लॉन्च किए गए सभी फीचस फोंस में सबसे एडवांस है। यह फोन 6.1cm की ब्राईट डिसप्ले से लैस है। मनोरंजन के लिए जहां इस फोन में वीडियो व म्यूज़िक प्लेयर दिया गया है वहीं KX27 वायरलेस एफएम रेडियो भी सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में डिजिटल कैमरा और रिकॉर्डर भी दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए Karbonn KX27 पावर सेविंग मोड के साथ 1,750एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। Karbonn KX27 को कंपनी ने Ztalk से लैस कर बाजार में उतारा है जिसपर व्हाट्सऐप की तरह ही टेक्स्ट मैसेज, वॉयस मैसेज के साथ ही ईमेज व इमोजी इत्यादि भी भेजे जा सकते हैं।
Karbonn KX26
KX26 को कंपनी द्वारा 6.1 cm की ब्राईट डिसप्ले पर पेश किया गया है। मनोरंजन के लिए इस फोन में वीडियो व म्यूज़िक प्लेयर दिया गया है। म्यूजिक को और भी शानदार बनाने के लिए KX26 को कंपनी ने बूम बॉक्स स्पीकर से लैस किया है। यह फोन भी डिजीटल कैमरा सपोर्ट करता है वहीं साथ ही फोन में 1,450एमएएच की बैटरी दी गई है।
Karbonn KX25
Karbonn KX25 भी अन्य दो मॉडल्स की तरह 6.1 cm की ब्राईट डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन में एफएम रेडियो दिया गया है जिसमें रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है। KX25 में एक साथ दो सिम कार्ड का यूज़ किया जा सकता है। यह फोन एलईडी टॉर्च और डिजीटल कैमरा सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 1,800एमएएच की बैटरी दी गई है।
Karbonn KX3
KX3 को कॉर्बन मोबाइल्स ने 4.5cm की ब्राईट डिसप्ले पर लॉन्च किया है। यह फोन वायरलेस एफएम रेडियो सपोर्ट करता है और इसमें भी रिकॉर्डिेग की जा सकती है। म्यूजिक व मनोरंजन के लिए Karbonn KX3 में बूम बॉक्स स्पीकर के साथ ही वीडियो व म्यूज़िक प्लेयर दिया गया है। वहीं पावर सेविंग मोड के साथ यह फोन 800एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।