लंबे समय की चुप्पी के बाद प्रमुख भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी कार्बन ने नया एंडरॉयड फोन भारत में पेश किया है। कंपनी ने कार्बन टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 को पेश किया है। बड़ी स्क्रीन का यह फोन कई खास फीचर्स से लैस है और इसे देखकर कहा जा सकता है कि चीनी मोबाइल कंपनियों को कड़ी टक्कर देने का दम रखता है। भारतीय बाजार में कार्बन टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 का प्राइस 6,999 रुपये है और यह आॅनलाइन स्टोर शॉप क्लूज़ के साथ सेल के लिए उपलब्ध है।
फोन के स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो कार्बन टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 में आपको 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। इस बजट में बहुत कम ही फोन फुल एचडी स्क्रीन के साथ उपलब्ध हैं। वहीं इसके बाकी स्पेसिफिकेशन भी शानदार कहे जा सकते हैं। फोन को मीडियाटेक चिपसेट पर पेश किय गाय है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। असूस ज़ेेनफोन 5 लाइट की जानकारी आई सामने, 6-इंच स्क्रीन और क्वालकॉम प्रोसेसर होगा खास
इसके साथ ही 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी कैमरा उपलब्ध है। खास बात यह कही जा सकती है कि दोनों कैमरे के साथ आपको फ्लैश सपोर्ट मिलेगा। अर्थात कम रोशनी में भी आप अच्छी सेल्फी ले सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस9 फोन का बॉक्स हुआ लीक, स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली
यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट पर रन करता है और इमसें 3,000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। दोहरा सिम आधारित कार्बन टाइटेनियम फ्रेम्स एस7 में आपको 4जी वोएलटीई सपोर्ट मिलेगा और वाईफाई व ब्लूटूथ भी उपलब्ध है। इस बजट में फोन को शाओमी रेडमी 5ए और टेन. ओआर से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।