कौन सी फिल्में चल रही है: एंटरटेनमेंट जगत में साल 2023 की शुरुआत काफी शानदार रही है। हाल ही में रिलीज हुईं साउथ की फिल्मों के साथ ही बॉलिवुड की फिल्में व ओरिजनल ओटीटी सीरीज फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। अगर आप कुछ नया देखना चाहते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में इस समय कौन सी फिल्में चल रही है (kaunsi filmain chal rahi hai) इस बात की जानकारी देने वाले हैं। हम आपके लिए Theatre और OTT पर चलने वाली फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं। इसके साथ ही हम आपको ट्रेंडिंग फिल्म सर्च करने के तरीके के बारे में भी जानकारी देने वाले हैं।
कैसे पता करें Kaunsi filmain chal rahi
आप IMDB पर जाकर सबसे ज्यादा रेटिंग प्राप्त फिल्मों को भी आप देख सकते हैं। इतना ही नहीं आप https://metareel.91mobiles.com/ साइट पर जाकर ओटीटी और थिएटर रिलीज फिल्मों की सभी जानकारी ले सकते हैं।
थिएटर में चल रही हैं ये फिल्में
- Selfiee
- Shehzada
- Ant-Man and the Wasp: Quantumania
- Pathaan
Selfiee
बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार और सुपरस्टार इमरान हाशमी की नई फिल्म सेल्फी बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। अक्की-इमरान की मूवी सेल्फी सुपरहिट मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। आप इस नई फिल्म सेल्फी को नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
Shehzada
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) इस समय बड़े पर्दे पर चल रही है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखा जा सकता है। वहीं, आपको बता दें कि यह फिल्म भी ओरिजनल नहीं है बल्कि साउथ की सुपर हिट फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo का हिंदी रिमेक है। इस फिल्म में Allu Arjun हैं।
Ant-Man and the Wasp: Quantumania
अगर आप हॉलिवुड फिल्मों को पसंद करते हैं तो आप मार्वल की इस साल की नई पेशकश ‘एंट मैन एंड द वास्प क्वांटमैनिया’ को बड़े पर्दे पर देख सकते हैं। फिल्म मार्वल फैन्स को पंसद आ सकती है।
Pathaan
4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर किंग खान ने सबको चौंका दिया है। फिल्म पठान को लेकर काफी विवाद हुआ लेकिन, आखिरकार फिल्म ने वर्ल्डवाइड पहले ही दिन 100 करोड़ की कमाई कर डाली। फिल्म रिलीज के कई हफ्तों बाद भी थिएटर पर चल रही है। आप इस मूवी को घर के पास सिनेमाघर में देख सकते हैं। फिल्म में Deepika Padukone के अलावा John Abraham हैं।
OTT पर चल रही हैं ये वेब सीरीज और फिल्में
- Veera Simha Reddy
- The Night Manager
- Varisu
- Cirkus
Veer Simha Reddy
वीर सिम्हा रेड्डी फिल्म बड़े पर्दे के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। इस एक्शन पैक्ड फिल्म को 23 फरवरी से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा सकता है। फिल्म में साउथ के सुपर स्टार Balakrishna का शानदार एक्शन देखने को मिलेगा। अगर आप साउथ की एक्शन फिल्मों के फैन हैं तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए।
The Night Manager
The Night Manager Web Series OTT पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। सीरीज में एक बार फिर Anil Kapoor और Aditya Roy Kapur की जोड़़ी देखने को मिलती है। एक्शन वेब सीरीज द नाइट मैनेजर इस साल के बहुप्रतीक्षित शोज में से एक है, जिसे देखने के लिए दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था।
Varisu
तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जा सकता है। हालांकि, अभी फिल्म को तमिल, तेलुगू एंड मलयालम वर्जन में ही देखा जा सकता है। लेकिन, यह साफ हो गया है कि 8 मार्च को हिंदी भाषी दर्शकों के लिए फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। इस movie में Thalapathy Vijay और Rashmika Mandanna हैं।
Cirkus
बड़े पर्दे पर रिलीज होने के बाद अब Cirkus भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के निर्देशन में बनी बॉलीवुड फिल्म सर्कस (Circus) में Ranveer Singh के अलावा कई कलाकार मौजूद हैं। इस फिल्म को Netflix पर देख सकते हैं।