फिर दौड़ेगी आपकी फेवरेट Luna, अबकी बार इलेक्ट्रिक मॉडल में होगी लॉन्च

Photo : For Reference Only
Highlights
  • 50 साल पहले Kinetic Luna को पेश किया गया था।
  • इलेक्ट्रिक अवतार में इसका प्रोडक्शन भी चालू हो गया है।
  • अगले साल इस ई-मोपेड को पेश किया जा सकता है।।

50 साल पहले भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में फेमस moped Kinetic Luna को पेश किया गया था वहीं अब एक बार फिर से ये वापसी के लिए तैयार है। परंतु इस बार आपको लूना का इलेक्ट्रिक अवतार देखने को मिलेगा। दरअसल, काइनेटिक लूना के निर्माता काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड (केईएल) ने घोषणा की कि कंपनी अब इसका इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने वाली है। सबसे खास बात कही जा सकती है कि लूना का इलेक्ट्रिक चेसिस और अन्य असेंबली का प्रोडक्शन पहले ही शुरू कर दिया है। कंपनी के मुताबिक इस जीरो-एमिशन व्हीकल को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, सभी नए काइनेटिक लूना को काइनेटिक ग्रीन एनर्जी एंड पावर सॉल्यूशंस के माध्यम से सेल किया जाएगा। इन सभी बातों का खुलासा खुद निर्माता ने किया है।

हर महीने बनेंगी 5,000 यूनिट

बताया जा रहा है कि इस बार Kinetic Luna में एक ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया जाएगा। जा रहा है। इसके अलावा कंपनी का यह भी दावा है कि प्रॉडक्शन लाइन में शुरुआत में हर महीने 5,000 यूनिट्स की निर्माण क्षमता होगी। वहीं, इस इलेक्ट्रिक मोपेड का निर्माण महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक डेडिकेटेड प्रॉडक्शन लाइन में किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 150KM रेंज के साथ आई ये क्यूट लुक वाली Electric Car, 5 लाख से भी कम है इसका प्राइस

हर दिन बिकती थी 2000 से ज्यादा यूनिट्स

आपको याद दिला दें कि करीब 50 साल पहले यानी साल 1972 में Kinetic Luna को पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया गया था। लूना लॉन्च होने के कुछ दिनों बर इतनी लोकप्रिय हुई थी कि हर दिन 2,000 से ज्यादा यूनिट सेल होने लगी थीं।

चल मेरी लूना

गौरतलब है कि भारतीय बाजार में इस मोपेड को जब पेश किया गया था उस वक्त इसके एडवरटाइजमेंट के लिए कंपनी एक जिंगल को यूज करती थी, “चल मेरी लूना”, जो कि काफी फेमस भी हुआ था। इसे भी पढ़ें: सस्ती Tata Nano Electric कार के लिए हो जाओ तैयार, लॉन्च से पहले सामने आई तस्वीरें

केईएल ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग का कहना है कि भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार और भार ढोने वाले वाहनों की ओर प्राथमिकता के साथ, ई-लूना का लक्ष्य अपनी पेशकशों के साथ सभी सेगमेंट की जरूरत पूरा करना होगा। लॉन्च होने पर, ई-लूना निचले स्तर के बाजारों में कम्यूटर सेगमेंट और लोड कैरियर कैटेगरी को एक ऑल-इलेक्ट्रिक लास्ट-माइल मोबिलिटी के रूप में लक्षित करेगा।

LEAVE A REPLY