Komaki Electric Vehicles ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकल Ranger से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को पेश किया है। कंपनी का कहना है कि यह भारत की पहले इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक है। इस क्रूजर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को भारत में किस कीमत पर पेश किया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी 16 जनवरी को शेयर करेगी।
Komaki Ranger का डिजाइन
Komaki Ranger के डिजाइन की बात करें तो यह क्रूजर डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इसकी पहली झलक देखकर यह क्रूजर बाइक Bajaj Avenger की याद दिलाती है। कुछ यूजर्स को यह इलेक्ट्रिक बाइक एवेंजर का मॉडीफाइ वर्जन भी लग सकता है। डिज़ाइन फ़्रंट पर कंपनी ने काफ़ी मेहनत की है। इस मोटरसाइकल को कंपनी ने शाइनी क्रोम फ़िनिशिंग के साथ पेश किया है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक मोटरबाइक में रेट्रो थीम राउंड LED हेडलैंप दिया गया है। इस हेडलैंप पर भी डुअल क्रोम गार्निश राउंड शेप सेकेंडरी लैंप दिए गए हैं। हेडलैंप के साथ इस बाइक के साइड इंडीकेटर भी रेट्रो थीम पर आधारित हैं।
Bajaj Avenger जैसा लुक
इस इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक में बजाज एवेंजर की तरह रैक्ड वाइड हैंडलबार, सिंगल पॉडकास्ट इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ़्यूल टैंक पर शाइनी क्रोम ट्रिटेड डिस्प्ले दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में राइडर सीट नीचे दी गई है। वहीं दूसरी सीट में बैकरेस्ट भी दिया गया है। क्रूजर बाइक के दोनों तरफ के हार्ड पैनियर से पता चलता है कि ये लंबी दूसरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। वहीं बैक में साइड इंडिकेटर्स के साथ एक गोल आकार की टेललाइट है। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें लेग गार्ड, फ़ॉक्स एक्जॉस्ट, ब्लैक अलॉय व्हील आदि शामिल हैं।
Komaki Ranger की परफॉर्मेंस
Komaki ने कंफर्म किया है कि इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकल Ranger में 4Kw बैटरी पैक और 5,000-watt की मोटर दी जाएगी। कोमाकी ने दावा किया है कि यह Ranger सिंगल चार्ज में करीब 250 किमी की रेंज ऑफर करेगी। यह रेंज Komaki Range को सिंगल चार्ज में सबसे ज्यादा रेंज ऑफर करने वाली इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाती है। ईवी ब्रांड ने यह भी दावा किया कि यह क्रूजर बाइक विभिन्न प्रकार के इलाकों के साथ-साथ विभिन्न मौसम स्थितियों से निपटने में सक्षम होगी। यह भी पढ़ें : Black Shark 5 गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, Snapdragon 888+ प्रोसेसर और 120W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस
भारतीय इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में फ़िलहाल इलेक्ट्रिक स्कूटर मज़बूत स्थिति में है। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल बाज़ार में काफ़ी कम संख्या में उपलब्ध हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि Komaki की इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकल Ranger मार्केट में कितनी रफ़्तार पकड़ती है। यह भी पढ़ें : Samsung ने भारत में लॉन्च किया कम कीमत वाला Galaxy Tab A8 टैबलेट, जानें क्या हैं खूबियां