कम बजट के 4जी स्मार्टफोन की दौड़ में भारतीय कंपनी लावा ने आज एक नया डिवाइस लॉन्च किया है। कंपनी ने ए77 को भारतीय बाजार में उतारा है जिसकी कीमत 4,999 रुपये है। यह एक सेल्फी सेंट्रिक फोन है जिसमें फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर फ्लैश सपोर्ट दिया गया है।
4,000एमएएच बैटरी और 4जी वोएलईटी के साथ लॉन्च हुआ कार्बन का यह सस्ता एंडरॉयड फोन
जैसा कि हमने उपर ही बातया है कि लावा ए77 कों कंपनी द्वारा सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन का तमगा पहनाया गया है। इस फोन में फ्रंट फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एक बेहतरीन सेल्फी लेने में सक्षम है। वहीं इस फोन के बैक पैनल पर भी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
New launch #Lava A77 available for Rs.4999/- pic.twitter.com/HdyMQlLj2f
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) May 18, 2017
इसमें 4.5-इंच की डब्ल्यूवीजीए स्क्रीन दी गई और यह फोन एंडरॉयड मार्शमैलो आधारित है तथा 1.3गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडटर्म एससी9832 क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। लावा के इस स्मार्टफोन में 1जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे कार्ड के जरिये 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ओपो ए77
4जी सपोर्ट के साथ ही इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस तथा अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,000एमएमएच की बैटरी दी गई है। लावा की ओर से पेश किया गया ए77 लो बजट 4जी फोन के सेग्मेंट में एक बेहतरीन डील माना जा रहा है।