5G फोन की बढ़ती मांग को देखते हुए देशी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Lava भी प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए अपना पहला 5G फोन लॉन्च करने के लिए तैयार हो चुकी है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर दिया है कि Lava इस महीने दिवाली के बाद यानी 9 नवंबर को इंडिया में Lava AGNI 5G स्मार्टफोन को पेश करेगी। कंपनी ने एक लॉन्च इनवाइट जारी कर इस बात का खुलासा किया है। हालांकि, दूसरे फोन्स की तरह ही इस फोन का लॉन्च भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा। आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले Lava Agni 5G was को कंपनी की ऑफिशियल साइट पर भी स्पॉट किया गया था। आइए आगे आपको इस फोन में आने वाले फीचर्स की जानकारी देते हैं।
Lava Agni 5G Launch date
Lava Agni 5G smartphone इंडिया में 9 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा, जिसकी लॉन्च कंपनी के Youtube चैनल पर दोपहर 12 बजे लाइव किया जाएगा। कीमत की बात करें तो लावा अग्नि 5 जी को कुछ दिनों पहले आधिकारिक साइट पर 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया था – लेकिन यह एक प्लेसहोल्डर हो सकता है और लावा इसे बहुत कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है। यह भी पढ़ें : सस्ता 5G Phone लेने में फायदा है या नुकसान, जानें
Lava AGNI 5G का डिजाइन
लीक इमेज के अनुसार Lava AGNI 5G एक पंच-होल डिसप्ले और एक आधुनिक डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। वहीं, इसमें पतले बेज़ल के साथ 90Hz स्क्रीन होगी। इसके फ्रंट में सिंगल कैमरा होगा। वहीं, रियर पर फोटोग्राफी के लिए इस फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फोन के रियर पर प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा। इसे भी पढ़ें: इंडिया में मौजूद सभी 5G Smartphone हुए बेकार! मोबाइल यूजर्स को होगा भारी नुकसान, जानें क्यों
Lava Agni 5G Specs and Features
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार लावा अग्नि की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.51-इंच फुल HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले होगी। इसके अलावा फोन के Dimensity 810 5G चिपसेट पर काम करेगा। वहीं, डिवाइस में 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज होगी, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।
लेटेस्ट वीडियो
वहीं, फोटोग्राफी के लिए Lava Agni 5G में 64MP मेन कैमरा और तीन और सेंसर होंगे। इस हिसाब से फोन क्वाड कैमरा सेटअप को सपोर्ट करेगा। वहीं, फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी। लेकिन हम अभी तक फास्ट चार्जिंग क्षमता के बारे में कोई जानकारी नहीं आई है। कहा जाता है कि फोन एंडरॉयड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर कार्य करेगा।