लावा ब्लेज 2 का डिजाइन
वहीं, अगर बात करें अपकमिंग डिवाइस के डिजाइन तो इसमें फ्लैट-एज डिजाइन दिया जाएगा। इसके अलावा फोन के सेंटर पर पंच होल दिया जाएगा, जिसमें फ्रंट कैमरा प्लेस होगा। वहीं, रियर पर दो बड़े सर्कुल कैमरा रिंग में दो सेंसर होंगे। साथ ही आपको याद दिला दें कि लावा ब्लेज 2 से पहले कंपनी Blaze सीरीज में Lava Blaze NXT, Lava Blaze Pro और Lava Blaze 5G स्मार्टफोन्स को पेश कर चुकी है।
लावा ब्लेज 2 की कीमत होगी 10,000 रुपये से कम
Lava का दावा है कि AnTuTu स्कोर के आधार पर Lava Blaze 2 10,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में सबसे फास्ट स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि डिवाइस 6GB रैम को स्पोर्ट करेगा। यह वर्चुअल रैम फीचर को भी सपोर्ट करेगा और यूजर्स के पास 5GB वर्चुअल रैम को इनेबल करने का ऑप्शन होगा।
लावा ब्लेज 2 की स्पेसिफिकेशन्स
अमेजन लिस्टिंग के अनुसार फोन में 90Hz HD+ 16.55cm (6.5-इंच) की डिसप्ले होगी। वहीं, फोन में 6GB+5GB वर्चुअल रैम के साथ 128GB UFS मेमोरी दी जाएगी। इतना ही नहीं इसमें 12nm 250K+ Antutu अल्ट्रा फास्ट प्रोसेसर होगा। लेकिन, प्रोसेसर के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है। साथ ही फोन में 18W फास्ट चार्जर टाइप-सी यूएसबी केबल के साथ आएगा।
गौरतलब है कि लावा ब्लेज 2 को हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर देखा गया था जिससे पता चला था कि यह एक यूनीएसओसी प्रोसेसर और 6 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं, गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग ब्लेज़ सीरीज़ का स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 के साथ प्री-लोडेड आएगा। इसके अलावा, लिस्टिंग से आगामी हैंडसेट के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता है।