Lava Blaze 2 का इंडिया लॉन्च तैयार, 10 हजार से कम कीमत में अमेजन पर होगी सेल

Lava Blaze 2 India Launch Teased on Amazon Availability Key Specifications
Highlights

  • Lava Blaze 2 की सेल अमेजन इंडिया पर की जाएगी।
  • फोन में 6GB की रैम और 5GB की वर्चुअल रैम होगी।
  • स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज एचडी+ पंच होल डिसप्ले होगा।

Lava अपने नए फोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहा है। देशी कंपनी का नया फोन Lava Blaze 2 के नाम से पेश किया जाएगा। इस बात की पुष्टी ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया की लिस्टिंग से हुई है। वहीं, अमेजन पर फोन के लिए एक माइक्रोसाइट क्रिएट कर दी गई है, जिसमें डिवाइस के अहम स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही फोन के डिजाइन का खुलासा हो गया है। लेकिन, अभी लॉन्च से डेट से पर्दा नहीं उठा है।

Show Full Article

लावा ब्लेज 2 का डिजाइन

वहीं, अगर बात करें अपकमिंग डिवाइस के डिजाइन तो इसमें फ्लैट-एज डिजाइन दिया जाएगा। इसके अलावा फोन के सेंटर पर पंच होल दिया जाएगा, जिसमें फ्रंट कैमरा प्लेस होगा। वहीं, रियर पर दो बड़े सर्कुल कैमरा रिंग में दो सेंसर होंगे। साथ ही आपको याद दिला दें कि लावा ब्लेज 2 से पहले कंपनी Blaze सीरीज में Lava Blaze NXT, Lava Blaze Pro और Lava Blaze 5G स्मार्टफोन्स को पेश कर चुकी है।

screenshot-2023-03-31-at-4-18-47-pm

लावा ब्लेज 2 की कीमत होगी 10,000 रुपये से कम

Lava का दावा है कि AnTuTu स्कोर के आधार पर Lava Blaze 2 10,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में सबसे फास्ट स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने यह भी पुष्टि की है कि डिवाइस 6GB रैम को स्पोर्ट करेगा। यह वर्चुअल रैम फीचर को भी सपोर्ट करेगा और यूजर्स के पास 5GB वर्चुअल रैम को इनेबल करने का ऑप्शन होगा।

lava-blaze-2

लावा ब्लेज 2 की स्पेसिफिकेशन्स

अमेजन लिस्टिंग के अनुसार फोन में 90Hz HD+ 16.55cm (6.5-इंच) की डिसप्ले होगी। वहीं, फोन में 6GB+5GB वर्चुअल रैम के साथ 128GB UFS मेमोरी दी जाएगी। इतना ही नहीं इसमें 12nm 250K+ Antutu अल्ट्रा फास्ट प्रोसेसर होगा। लेकिन, प्रोसेसर के नाम का खुलासा अभी नहीं हुआ है। साथ ही फोन में 18W फास्ट चार्जर टाइप-सी यूएसबी केबल के साथ आएगा।

गौरतलब है कि लावा ब्लेज 2 को हाल ही में गीकबेंच बेंचमार्क डेटाबेस पर देखा गया था जिससे पता चला था कि यह एक यूनीएसओसी प्रोसेसर और 6 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आएगा। वहीं, गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग ब्लेज़ सीरीज़ का स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 के साथ प्री-लोडेड आएगा। इसके अलावा, लिस्टिंग से आगामी हैंडसेट के बारे में कुछ भी पता नहीं चलता है।

Key Specs

Lava Blaze 2
Unisoc T616 | 6 GBProcessor
6.5 inches (16.51 cm) Display
13 MP + 2 MPRear camera
8 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs
Lava Blaze 2 Price
Rs. 8,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

Lava Blaze 5G Rs. 10,999
79%
realme Narzo N55 Rs. 10,999
76%
Xiaomi Redmi 12C Rs. 8,799
73%
realme C55 Rs. 10,999
73%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here