Lava Yuva 2 Pro सिर्फ 7,999 रुपये में हुआ सेल के लिए उपलब्ध, इसमें मिलती है 7GB RAM की ताकत

Highlights
  • Lava Yuva 2 Pro भारत में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।
  • वर्चुअल रैम टेक्नोलॉजी के साथ इसे 7GB RAM की ताकत दी गई है।
  • यह लावा मोबाइल MediaTek Helio G37 पर काम करता है।

इंडियन मोबाइल कंपनी लावा से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि ब्रांड का लेटेस्ट स्मार्टफोन Lava Yuva 2 Pro बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी की ओर से इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठा दिया गया है। लावा युवा 2 प्रो भारत में सिर्फ 7,999 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ है। लो बजट में एंट्री लेने के साथ ही इस इंडियन स्मार्टफोन ने सस्ते मोबाइल्स के नाम पर बिक रहे चाइनीज ब्रांड्स के खिलाफ चुनौती पेश कर दी है।

Lava Yuva 2 Pro Price

Lava Yuva 2 Pro फिलहाल सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही सेल के लिए उपलब्ध हुआ है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा लावा युवा 2 प्रो प्राइस 7,999 रुपये है। यह मोबाइल फोन Glass White, Glass Lavender और Glass Green कलर में खरीद के लिए मुहैया करा दिया गया है।

lava yuva 2 Pro launched in india at 7999 price check feature and specifications

Lava Yuva 2 Pro specifications

  • 6.5″ HD+ Display
  • 4GB + 3GB = 7GB RAM
  • MediaTek Helio G37
  • 5MP Selfie Camera
  • 13MP Rear Camera
  • 5,000mAh battery
  • लावा युवा 2 प्रो स्मार्टफोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्पले दी गई है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली स्क्रीन है जो एलसीडी पैनल पर बनी है। यह लावा मोबाइल एंडरॉयड 12 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो मीडियाटेक हीलियो जी37 प्रोसेसर पर रन करता है। मजे की बात है कि यह स्मार्टफोन 3 जीबी वर्चुअल रैम तकनीक से लैस है जो इसे इंटरनल 4जीबी रैम के साथ मिलकर इसे 7जीबी रैम की परफॉर्मेंस देती है।

    lava yuva 2 Pro launched in india at 7999 price check feature and specifications

    फोटोग्राफी के लिए Lava Yuva 2 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जो वीजीए लेंस और एआई लेंस के सथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह लावा का सस्ता स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

    lava yuva 2 Pro launched in india at 7999 price check feature and specifications

    Lava Yuva 2 Pro डुअल सिम सपोर्ट करता है जो 4जी एलटीई पर काम करती है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां स्मार्टफोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।

    LEAVE A REPLY