हाल में दिनों भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा बहुत ही एक्टिव हो गया है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने Lava Blaze 5G को भारतीय बाजार में पेश किया था जो कि फिलहाल देश में सबसे सस्ता 5जी फोन कहा जा रहा है। वहीं अब कंपनी बजट सेग्मेंट में ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह फोन LAVA X3 नाम से लॉन्च होने वाला है और इसकी फोटो और स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन साइट अमेज़न इंडिया पर लिस्ट हो गए हैं। गौरतलब है कि सस्ते 5जी फोन के बाद कंपनी Lava Yuva Pro भी लॉन्च कर चुकी है जो अल्ट्रा लो कॉस्ट मॉडल फोन है और इसकी कीमत मात्र 7,799 रुपये है। अब इसी श्रेणी में LAVA X3 आने वाला है।
LAVA X3 India Launch
अमेज़न पर लिस्ट किए गए इस फोन का फिलहाल लॉन्च डेट तो नहीं आया है लेकिन कमिंग सून लिख कर प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है। रही बात फोन के डिजाइन की तो सिर्फ एक सामने से फोटो दिया गया है जहां आप वॉटर ड्रॉप नॉच और बेज़ल लेस स्क्रीन देख सकते हैं। फोन के दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन देखा जा सकता है। वहीं स्क्रीन पर कंपनी ने बड़ा सा 3 लिखा है जो एक्स3 केे लिए है। हालांकि यह फोन 5जी होगा या 4जी फिलहाल जानकारी नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि 4जी होगा।
LAVA X3 Specification
अमेजन इंडिया में लावा एक्स3 की स्पेसिफिकेशन्स पर से भी पर्दा उठा दिया गया है। माइक्रोसाइट से खुलासा हुआ है कि यह स्मार्टफोन 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च होगा। फोन की स्क्रीन ‘यू’ शेप वाले वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली होगी जो आईपीएस पैनल पर बनी होगी। डिस्प्ले के तीन किनारे जहां बेजल लेस दिखाए गए हैं वहीं नीचे चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है।
LAVA X3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर लॉन्च होगा। इस मोबाइल में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो चिपसेट दिया जाएगा। हालांकि यह SoC (system-on-a-chip) कौन सा होगा, यह बात अभी साफ नहीं हो पाई है। वहीं अमेज़न पर लावा एक्स3 को 3जीबी रैम से लैस बताया गया है जिसके साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए यह मोबाइल डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर दिया गया है। इस बैक कैमरा सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एआई लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए LAVA X3 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
LAVA X3 के बैक पैनल पर ही रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। लावा एक्स3 4जी फोन होगा जिसमें डुअल सिम सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है। इस फोन के बैटरी डिटेल्स भी अभी सामने नहीं आई है। अमेजन पर सभी जानकारी मिल जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ ही दिनों में लावा एक्स3 इंडिया में लॉन्च हो जाएगा। हमें आशा है कि LAVA X3 प्राइस 8,000 से कम के बजट में होगा।