Lava International, इंडिया की मोबाइल निर्माता कंपनी ने आज देश में अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए नया डिवाईस पेश किया है। कंपनी की ओर से नया स्मार्टफोन Lava Z2 Max भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है जो आर्कषक लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। लावा ज़ेड2 मैक्स को कंपनी की ओर से लो बजट सेग्मेंट में उतारा गया है जिसने सिर्फ 7,799 रुपये की कीमत पर बाजार में एंट्री ली है। लावा के इस सस्ते मोबाइल फोन Lava Z2 Max को ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकेगा।
Lava Z2 Max की स्पेसिफिकेशन और कीमत
लावा ज़ेड2 मैक्स को कंपनी की ओर से 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1640 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 7 इंच की बड़ी एचडी+ आईपीएस डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। Lava Z2 Max को एंडरॉयड 10 के ‘गो’ वर्ज़न पर पेश किया गया है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो चिपसेट पर रन करता है। कंपनी ने अभी इस चिपसेट का खुलासा नहीं किया है।
फोटोग्राफी के लिए लावा ज़ेड2 मैक्स में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.85 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है तथा इसके साथ ही 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Lava Z2 Max डुअल सिम और 4जी एलटीई सपोर्ट करता है तथा पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : 5,000mAh बैटरी और 48MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ कम कीमत वाला Infinix HOT 10T स्मार्टफोन
Lava Z2 Max की लुक और डिजाईन
लावा ज़ेड2 मैक्स को कंपनी की ओर से वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर पेश किया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर बेजल लेस डिसप्ले दी गई है जिस पर नीचे की ओर चिन पार्ट मौजूद है। डिसप्ले के उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। फोन के बैक पैनल पर स्क्वायर शेप का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें दो सेंसर और एक फ्लैश लाईट लगी हुई है। फोन के बैक पैनल पर अन्य कोई भी सेंसर नहीं है। इस फोन का डायमेंशन 174.7×78.6×9.05एमएम और वज़न 216 ग्राम है तथा इसे Green और Gray कलर में खरीदा जा सकता है।
Lava Z2 Max की कीमत और सेल
लावा कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को इंडिया में एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है जो 2 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत सिर्फ 7,799 रुपये रखी गई है। Lava Z2 Max स्मार्टफोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट व अमेज़न इंडिया के साथ ही देश के रिटेल स्टोर्स व नजदीकी मोबाइल शॉप्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।