LAVA ने आज Xiaomi और Realme जैसे चीनी ब्रांड्स को टक्कर देते हुए भारतीय बाजार में एक साथ चार नए स्मार्टफोन लाॅन्च किए हैं। कंपनी की ओर से LAVA Z1, LAVA Z2, LAVA Z4 और LAVA Z6 इंडियन मार्केट में उतार दिए गए हैं जो कम कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। नए स्मार्टफोंस के साथ ही लावा ने LAVA MyZ को भी पेश किया है जिसके तहत मोबाइल उपभोक्ता अपने यूज़ के हिसाब से अपने खुद के स्मार्टफोन को कस्टमाइज़ कर सकता है। लावा ज़ेड4 और लावा ज़ेड6 की डिटेल्स जहां आगे दी गई है वहीं लावा ज़ेड1 और लावा ज़ेड2 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
यह है स्पेसिफिकेशन्स
LAVA Z4 और LAVA Z6 इन दोनों स्मार्टफोंस को कंपनी की ओर से 6.5 इंच की एचडी+ वाॅटरड्राॅप नाॅच डिसप्ले पर लाॅन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। फोन की सुरक्षा और इसे मजबूती प्रदान करने के लिए लावा ने अपने फोन को ‘मिलिट्री ग्रेड’ सर्टिफाइड किया है जो गिरने या चोट लगने पर फोन को टूटने से बचाता है
लावा के ये स्मार्टफोन एंडराॅयड 10 ओएस पर लाॅन्च किए गए हैं तथा प्रोसेसिंग के लिए इन दोनों स्मार्टफोंस में 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बना मीडियाटेक का हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। LAVA Z4 को जहां 4 जीबी रैम मैमोरी पर लाॅन्च किया गया है वहीं LAVA Z6 ने 6 जीबी रैम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। ये दोनों स्मार्टफोन 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो LAVA Z4 और LAVA Z6 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जिसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए इन फोंस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
लावा ज़ेड4 और लावा ज़ेड6 दोनों डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करते हैं। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए ये दोनों स्मार्टफोन 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करते हैं। LAVA Z4 को जहां कंपनी की ओर से 8,999 रुपये में लाॅन्च किया गया है वहीं LAVA Z6 की कीमत 9,999 रुपये हैं।