साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी द्वारा आयोजित किए जाने वाले ‘अनपैक्ड’ इवेंट की डेट का खुलासा हो गया है। एक प्रोमो वीडिया लीक हुआ है, जिसके अनुसार Samsung का Unpacked इवेंट अगले महीने 11 फरवरी को होगा। हालांकि, कंपनी की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, इस प्रोमो वीडियो को ओरिजनल माना जा सकता है।
15 सेकंड के इस वीडियो टीजर को ट्विटर पर Max Weinbach नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो टीजर में लॉन्च होने वाले फोन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसमें सिर्फ 2/11/2020 डेट का जिक्र किया गया है। पिछली कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि साउथ कोरियन कंपनी Galaxy S-सीरीज लॉन्च इवेंट को होस्ट की तैयारी कर रही है।
It's finally here, the most powerful camera in smartphone history https://t.co/JdTsVolfSy
— Ice universe (@UniverseIce) January 4, 2020
इसे आमतौर पर ‘अनपैक्ड’ इवेंट कहा जाता है, जिसका आयोजन सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया में किया जाता है। अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार सैमसंग Galaxy S11 सीरीज के साथ लॉन्च इवेंट में Galaxy Fold 2 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा इस इवेंट में गैलेक्सी एस20 सीरीज को भी पेश किया जा सकता है।
कंपनी द्वारा पिछले साल पेश की गई Galaxy S10 सीरीज की ही तरह सैमसंग इस साल भी Galaxy S11 को कई मॉडल्स में लॉन्च करेगी जो कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2020 की आधिकारिक शुरुआत से पहले किए जाएंगे। हालांकि अभी सैमसंग द्वारा आधिकारिक तौर पर तारीख का ऐलान किया जाना बाकी है।