आॅफलाइन में उपलब्ध नहीं होंगे लेईको के फोन

देश में नोटबंदी के बाद जहां लोगों की खरीद-फरोत की मात्रा कम हुई हैं, वहीं निर्माता तथा निवेशकों भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। नोटबंदी की इस मार से मोबाईल टेक वर्ल्ड भी अछूता नहीं रहा है। लोगों की क्रय क्षमता में कमी के चलते चीनी स्मार्टफोन निर्माता लेईको भारतीय रिटेल बाज़ार से अपना हाथ वापस खींच सकता है। निवेश के अनुरूप परिणाम न मिलने की वजह से लेईको अपने डिवाईस सिर्फ आॅनलाईन माध्यम से ही बेचेगा।

अब फेसबुक में होगा लाइव ऑडियो स्ट्रीम

स्मार्टफोन और स्मार्ट टेलीविज़न निर्माण का जाना-माना नाम लेईको अपनी फ्रेंचाईज़ी के तहत भारत में 500 ब्रांड खोलने की तैयारी में था। जिसके लिए उसने भारत के अलग-अलग शहरों में अपनी योजनाएं बनानी भी शुरू कर दी थी। परंतु निवेश बजट की कमी के चलते ​कंपनी ने अब न सिर्फ अपनी इस परियोजना को स्थाई विराम दिया हैं वरन साथ ही आॅफलाईन माध्यम से अपने स्मार्टफोन्स् की ​ब्रिकी पर भी रोक लगा रही है।

leeco-le-max2

सूत्रों की मानें तो लेईको ने अपने ब्रांड की ​सेल के लिए ​गठित की गई कान्ट्रेक्ट टीम्स में से तकरीबन एक हजार लोगों को चलता कर दिया है। कंपनी फिलहाल अपने ब्रांड के विज्ञापन पर होने वाला खर्च भी कम कर रही है और इसके साथ ही आने वाले महीनों में भारत में किसी भी नए डिवाईस की लॉन्चिंग से भी परहेज़ कर रही है।

मोटो जी4 पर अमेज़न दे रहा है 2 हजार रुपये तक की छूट

भारतीय मोबाईल बाज़ार में अपना नाम बरकरार रखते हुए लेईको ब्रांड के स्मार्टफोन तथा अन्य प्रोडक्ट्स फ्लिपकार्ट, अमेज़न तथा स्नैपडील जैसे आॅनलाईन प्लेटफार्म पर ब्रिकी के लिए मौजूद हैं।