लेईको ले2 का 64जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट हुआ लॉन्च

अभी कुछ दिनों पहले जहां स्मार्टफोन निर्माता लेईको द्वारा भारतीय रिटेल बाज़ार में अपने प्रोडक्टस न बेचने की बात ने भारतीय मोबाईल मार्केट का करारा झटका दिया तथा वहीं अब इस कंपनी द्वारा अपने स्मार्टफोन लेईको ले2 का 64जीबी वेरिएंट इंडिया में लॉन्च किया गया है। यह फोन सिर्फ ई-कॉमर्स साईट स्नैपडील पर ही सेल के लिए उपलब्ध होगा जहां इसकी कीमत 13,999 रुपये लिस्ट की गई है।

लेनोवो लॉन्च करेगा 5,100 एमएएच बैटरी वाला पी2

लेईको ले 2 का 32जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट अब तक आॅफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध था परंतु कंपनी द्वारा लॉन्च इस फोन का 64जीबी वेरिएंट रोज़ गोल्ड कलर में सिर्फ स्नैपडील पर ही सेल होगा।

leeco-le2 91Mobiles

लेईको ले2 के इस नए फोन के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर गौर किया जाए तो इसमें 3जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसमें 1080×1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5इंच की फुलएचडी डिसप्ले है।

तीन दिन में 10 लाख से ज्यादा डाउनलोड हुआ भीम ऐप

यह फोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है जिसे बेहतरर ग्राफिक्स के लिए माली जीपीयू से लैस किया गया है। यह फोन 1.8गीगाहर्ट्ज़ वाले ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर पर रन करता है

leeco-le2-1 91Mobiles

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सैगसंग गैलेक्सी एस7 एक्टिव की जानकारी हुई लीक, जानें कैसा होगा यह फोन

लेईको ले2 वीआर टेक्नोलॉजी सपो​र्टिड है तथा पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।