मात्र दो वर्षो में चीन सहित विश्व के अन्य बाजारों में अपने स्मार्टफोन्स पहुंचाने के बाद मोबाईल फोन निर्माता लेईको अब अमेरिकी बाजार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार है। लेईको ले1, लेईको ले1 प्रो व लेईको ले मैक्स के वेरिएंट्स की सफलता के बाद अब कंपनी अमेरिका में अपने नए फोन को लॉन्च करने जा रही है। लेईको के इस नए डिवाईस की जानकारी चीनी वेबसाईट टेना के जरिये सामने आई है, जहां इसे लेएक्स850 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है।
चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाईट टेना पर लिस्टिंग के बाद से ही जहां इस डिवाईस की चर्चा थी वहीं वेईबो पर भी मॉडल नंबर लेएक्स850 के साथ शेयर की गई फोटोज़ से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह स्मार्टफोन ले मैक्स3 हो सकता है। ताजा लीक में नए डिवाईस के कैमरा मॉडयूल, डिजाईन के साथ इसे स्नैपड्रैगन 821 पर आधारित बताया जा रहा है।
लेईको के इस डिवाईस को ले मैक्स2 का अपग्रेड संस्करण बताया जा रहा है। इस फोन की स्क्रीन की बात की जाए तो इसमें 2560×1440 पिक्सल रेज्यूलेशन वाली 5.7 इंच की आईपीएस क्वॉडएचडी डिसप्ल़े होगी। इस फोन में उपरी और निचले ऐज़ पर कर्व्ड ऐंटिना बैंड कहा जा रहा है।
लॉन्च से पहले जियोनी एम2017 की जानकारी हुई उजागर, डुअल कर्व डिसप्ले और 7000 एमएएच बैटरी
लेएक्स850 को कंपनी का पहला डुअल कैमरा वाला फोन माना जा रहा है। इस फोन में जहां डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हो सकते हैं वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
लीक के अनुसार यह फोन 2.34 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक्ड स्पीड के साथ स्नैपड्रैगन 821 क्वॉडकोर प्रोसेसर पर आधारित होगा, जिसमें ऐड्रिनों 530 जीपीयू हो सकता है। हालांकि टेना पर इस डिवाईस में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज़ बताई जा रही है परंतु कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि इसे 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज़ पर लॉन्च किया जा सकता है। लेएक्स850 5.8ओएस पर आधारित एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर रन करेगा।
लेईको के इस फोन में क्वीक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,900 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है तथा इसके अलावा डिवाईस में यूएसबी टाईप-सी सपोर्ट में सीडीएलए तकनीक का आॅडियो जैक, 4जी वोएलटीई तथा डुअल सिम स्टैंडबाय जैसे फीचर्स भी है। टेना के अनुसार 157.25 × 77.95 × 7.99 एमएम डायमेंशन व 185 ग्राम वजन वाला यह फोन ग्रे तथा गोल्ड कलर में हर्मन एकेजी इयरफोन के साथ उपलब्ध हो सकता है।