टेक कंपनी लेनोवो लैपटॉप और स्मार्टफोन बाजार में काफी मजबूत स्थिति बनाए हुए है। अंर्तराष्ट्रीय बाजार में साथ साथ भारत में भी लेनोवो की फैन फॉलोइंग बड़ी संख्या में है। अपने प्रोडक्ट्स की रेंज को बढ़ाते हुए लेनोवो ने भारत में आज अपने स्मार्ट डिवाईस की खेप लॉन्च की है। लेनोवो की ओर से देश में दो नए स्मार्ट बैंड लॉन्च किए गए हैं जो फैशन व ट्रेंड में कूल लुक देने के साथ साथ फिटनेस का ख्याल रखने में भी मदद करते हैं।
लेनोवो की ओर एचएक्स03एफ स्पैक्ट्रा और एचएक्स03 कार्डिओ नाम से दो स्मार्ट फिटनेस बैंड लॉन्च किए गए हैं। लेनोवो एचएक्स03एफ स्पैक्ट्रा की कीमत जहां 2,299 रुपये रखी गई है वहीं लेनोवो एचएक्स03 कार्डिओ को 1,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही स्मार्ट फिटनेस बैंड शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव है। लेनोवो एचएक्स03 कार्डिओ जहां आज से सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है वहीं लेनोवो एचएक्स03एफ स्पैक्ट्रा आने वाली 3 मई से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
लेनोवो एचएक्स03एफ स्पैक्ट्रा
कंपनी की ओर से यह स्मार्ट फिटनेस बैंड 160×80 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली लार्ज कलर टीएफटी डिसप्ले पर पेश किया गया है। बैंड की डिसप्ले 0.96 कलर सपोर्ट करती है। इस बैंड की सबसे बड़ी खासियत इसकी हार्ट रेंट सेंसिंग तकनीक है जो 24 घंटे तक हार्ट रेट की जानकारी देने में सक्षम है।
लेनोवो एचएक्स03एफ स्पैक्ट्रा फुट स्टैप्स, बर्न कैलोरी, डिस्टेंस और वाकिंग पेस के साथ एक्टिविटी ट्रैकर के जरिये यूजर को जानकारी देता है। यह बैंड इनकमिंग कॉल, मैसेज इत्यादि को नोटिफिकेशन के जरिये सूचना देता रहता है। यह बैंड आईपी68 रेटिड है जो इसे वाटरप्रूफ बनाता है। यह बैंड मल्टी इंटरफेस से लैस है जिसके चलते यूजर्स अपनी सहूलियत के अनुसार इसकी थीम बदल सकते हैं।
लेनोवो एचएक्स03 कार्डिओ
लेनोवो का यह बैंड 128×32 पिक्सल्स वाली 0.87 इंच की ओएलईडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह बैंड भी इनकमिंग कॉल, मैसेज, ऐप नोटिफिकेशन तथा अलार्म की सूचना लाईट व वाइब्रेशन के माध्यम से देता रहता है। फिटनेस के लिए इस बैंड में भी फुट स्टैप्स, बर्न कैलोरी, कवर डिस्टेंस और वाकिंग पेस की सूचना मिलती रहती है। लेनोवो एचएक्स03 कार्डिओ में पावर बैकअप के लिए 80एमएच की बैटरी दी गई है।
गौरतलब है कि इन दोनों स्मार्ट फिटनेस बैंड के साथ ही लेनोवो ने बॉडी फैट स्केल एचएस11 भी लॉन्च किया है जो वजन तौलने के साथ ही बॉडी मास इंडेक्स का भी मापता है। कपंनी की ओर से इस फोन की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है तथा यह भी मई माह से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।