बड़ी बैटरी तथा दमदार फ़ीचर्स से लैस बजट फोन के लिए पहचानी जाने वाली लेनोवो एक बार फिर अपनी ‘पी’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के साथ भारतीय मोबाईल बाज़ार में अपनी प्रबल दावेदारी पेश करने को तैयार है। विशेष रूप से बड़ी बैटरी वाले फोन के लिए प्रसिद्ध लोनोवो की ‘पी’ सीरीज़ इस बार ज़्यादा खास होने वाली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लेनोवो अपने आगामी स्मार्टफोन पी2 को मैटल बॉडी में पेश कर सकती है।
अब तक का सबसे दमदार फोन लॉन्च करने की तैयारी में है एप्पल
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही लेनोवो ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये इस बात की जानकारी दी थी कि वह जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन पी2 लॉन्च करने वाली है। अपने ट्वीट में ही हैशटेग के साथ पॉवर हाउस लिख कर कपंनी ने यह साफ कर दिया था कि फोन में दमदार बैटरी होगी। वहीं आज फिर लेनोवो इंडिया के ट्वीटर पेज पर एक नए ट्वीट में लेनोवो पी2 में फुल एचडी डिसप्ले होने की बात कही गई है।
Experience vibrant colours and never miss a detail with the Lenovo P2’s full HD display. The #Powerhouse is coming soon. #KeepGoing pic.twitter.com/hsFFkmVz3c
— Lenovo India (@Lenovo_in) January 5, 2017
91 मोबाईल्स ने भी अपने सूत्रों से इस बात की पुष्टि की है कि लेनोवो पी2 में 5.5 इंच की फुलएचडी स्क्रीन होने की प्रबल उम्मीद है तथा साथ ही यह फोन 5,100 एमएएच की पॉवरफुल बैटरी से लैस हो सकता है।
ब्लैकबेरी ला रहा है कीपैड वाला फोन, जानें कैसा है यह डिवाइस
अन्य जानकारी के अनुसार लेनोवो पी2 एंडरॉयड वी6.0 मार्शमेलो पर आधारित हो सकता है जो 2गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले स्नैपड्रैगन आॅक्टा कोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा। यह फोन 4जीबी रैम के साथ 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
फोटोग्रीफी के लिए लेनोवो पी2 में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है तथा डुअल सिम सपोर्ट के साथ ही इस 4जी सपोर्टिड फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी होने की संभावना है, जो फोन के होम पैनल पर इंटीग्रेटिड हो सकता है।
हर जियो उपभोक्ता के लिए जरूरी है यह खबर
लेनोवो पी2 की कीमत को लेकर कंपनी की ओर से अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन तकरीबन 18,900 रुपये तक में उपलब्ध हो सकता है।