Lenovo ने कुछ समय पहले चीनी बाजार में अपना कम कीमत वाला स्मार्टफोन Lenovo K12 लाॅन्च किया था। वहीं दूसरी ओर लेनोवो द्वारा अधिकृत Motorola ने भी यूरोप में लो बजट स्मार्टफोन Moto E7 उतारा था। इन दोनों ही ब्रांड्स ने अपने फोन के इंडिया लाॅन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि मोटोरोला कंपनी जल्द ही भारत समेत ग्लोबल मार्केट में मोटो ई7 स्मार्टफोन को लाॅन्च कर सकती है और लीक के अनुसार मोटोरोला का यह फोन लेनोवो के12 नाम के साथ बाजार में उपलब्ध होगा।
Motorola से जुड़ी यह खबर टिपस्टर सुधांशू ने शेयर की है। इस टिपस्टर ने Lenovo K12 स्मार्टफोन के रेंडर इंटरनेट पर अपलोड किए हैं जो लुक और डिजाईन में पूरी तरह से मोटो ई7 स्मार्टफोन जैसे है। रेंडर ईमेज शेयर करने के साथ ही लीक में दावा किया गया है कि लेनोवो के12 का जो माॅडल चीन के बाहर ग्लोबल मार्केट में लाॅन्च किया जाएगा वह यूरोप में लाॅन्च हो चुके Moto E7 स्मार्टफोन का ही रि-ब्रांडिड वर्ज़न होगा। बहरहाल यह फोन इंडियन मार्केट में कब तक एंट्री ले पाएगा यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।
Moto E7
मोटो ई7 की बात करें तो इस फोन को वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन पर पेश किया गया है, जिसमें चौड़े चिन पार्ट वाली नैरो बेजल्स डिसप्ले दी गई है। फोन के बैक पैनल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो बीच में स्क्वायर शेप में स्थित है। कैमरा सेटअप के ठीक नीचे Motorola लोगो वाला रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। मोटो ई7 स्मार्टफोन के बैक पैनल पर ही नीचे की ओर स्पीकर लगा हुआ है। यह भी पढ़ें: 8,000 रुपये से कम कीमत वाले टाॅप 10 स्मार्टफोन, ये हैं सस्ते बजट में बेस्ट ऑप्शन
कंपनी ने फोटोग्राफी के लिए Moto E7 स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का मैक्रो लेंस है। साथ ही इस हैंडसेट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर की बात करें तो मोटो ई7 में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। इसके अलावा फोन को कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर का सपोर्ट मिला है।
Moto E7 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का मैक्स विजन डिसप्ले दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है। इसके अलावा मोटो ई7 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गी है। वहीं, फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड की जगह दी गई है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Moto E7 स्मार्टफोन की यूरोप में 119.99 यूरो (लगभग 10,550 रुपए) है। यह डिवाइस ग्राहकों के लिए Aqua Blue, Mineral Gray और Satin Coral कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।