Lenovo कंपनी इंडिया में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के विस्तार की योजना बना रही है। 91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है कि कंपनी अपनी ‘के’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन का काम शुरू कर चुकी है जिसे Lenovo K13 नाम के साथ बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने हालांकि अभी तक फोन के लाॅन्च से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन लेनोवो के13 के मार्केट में आने से पहले ही हमें इसकी स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल प्राप्त हो गई है। Lenovo K13 लो बजट में लाॅन्च किया जाएगा।
ऐसी होगी लुक
91मोबाइल्स को Lenovo K13 के बैक पैनल की फोटो प्राप्त हुई है। फोटो देखकर पता चला है कि लेनोवो का यह फोन डुअल रियर कैमरे पर लाॅन्च होगा जो बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित होगा। फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। रियर पैनल पर नीचे की ओर भी वर्टिकल शेप में Lenovo की ब्रांडिंग मौजूद है जिसके साथ स्पीकर फिट किया गया है। फोन के दाएं पैनल पर वाॅल्यूम राॅकर और पावर बटन लगा है। लेनोवो के13 स्मार्टफोन Red और Blue कलर में सामने आया है।
यह होगी स्पेसिफिकेशन
प्राप्त जानकारी के अनुसार Lenovo K13 को 1600 X 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लाॅन्च किया जाएगा। फोन का वज़न 200 ग्राम बताया गया है। लेनोवो के13 स्मार्टफोन एंडराॅयड 10 आधारित होगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लाॅक वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा। 91मोबाइल्स को मिली जानकारी अनुसार लेनोवो अपने फोन को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लाॅन्च करेगी जिसके साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद रहेगी। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकेगा। यह भी पढ़ें: लाॅन्च से पहले दिखी Redmi K40 और Redmi K40 Pro की फोटो, इसी महीने होगी बाजार में एंट्री
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Lenovo K13 को डुअल रियर कैमरे पर लाॅन्च किया जाएगा। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर सपोर्ट करेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। लेनोवो के13 डुअल सिम फोन होगा जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करेगा। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप सी पोर्ट दिया जाएगा।