कल ही हमनें खबर दी थी कि टेक कंपनी लेनोवो के डिवाईस के8 नोट को बेंचमार्किंग साइट पर कुछ स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं आज लेनोवो इंडिया ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक जीफ टीज़र शेयर किया है जिसमें यह साफ हो गया है कि कंपनी अगस्त की 9 तारीख को अपना यह डिवाईस भारत में पेश करने जा रही है।
एक्सक्लूसिव: आॅरकॉम ने लॉन्च किया फ्रीडम पैक, 28जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग
लेनोवो इंडिया के ट्वीटर पर शेयर किए गए टीज़र में ‘8’ नंबर को दिखाया है तथा इसके साथ ही जीफ फाईल में 9 अगस्त की तारीख भी चिन्हित की गई है। अब तक जहां अफवाह थी कि लेनोवो के6 नोट के एडवांस वर्ज़न के तौर पर के7 नोट पेश करेगी, वहीं इस टीज़र से साफ हो गया है कि लेनोवो द्वारा भारत में लॉन्च किए जाने वाले अगला डिवाईस के8 नोट ही होगा।
Most of you did get it right! The #LenovoK8Note will #KillTheOrdinary & leave the rest behind! Ready to see it uncage on 09.08.17? Save it! pic.twitter.com/FKp1Nibknu
— Lenovo India (@Lenovo_in) July 28, 2017
बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लेनोवो के8 नोट की लिस्टिंग में इसकी कोर स्कोरिंग के साथ ही कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी बताई गई है। लिस्टिंग में लेनोवो के इस डिवाईस को सिंगल-कोर में जहां 1659 प्वाइंट मिले हैं वहीं मल्टी-कोर में इसने 4844 प्वाइंट पाये हैं। लिस्टिंग के अनुसार लेनोवो के8 नोट को कंपनी द्वारा एंडरॉयड 7.1.1 नुगट के साथ पेश किया जाएगा तथा यह डिवाईस 1.39गीगाहर्ट्ज़ डेका-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स20 चिपसेट पर रन करेगा। लीक के अनुसार लेनोवो के8 नोट में 4जीबी या 3जीबी की रैम मैमोरी दी जाएगी।
शाओमी रेडमी 4 का 4जीबी वेरिएंट आॅफलाईन रिटेल स्टोर पर हुआ उपलब्ध
बहरहाल अभी फोन की लॉन्च डेट के अलावा कंपनी की ओर से के8 नोट को लेकर कोई भी आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। यह फोन किस कीमत पर लॉन्च होगा और भारतीय बाजार में कब से सेल के लिए उपलब्ध होगा इसके लिए 9 अगस्त का इंतजार करना होगा।