टेक कंपनी लेनोवो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही दमदार बिल्ड क्वॉलिटी के लिए भी जानी जाती है। स्मार्टफोन बाजार में अच्छी पकड़ बना चुकी यह कंपनी अब जल्द ही अपनी स्मार्टफोंस की खेप को बढ़ाने वाली है। कंपनी एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो ट्रिपल रियर कैमरे के साथ टेक मंच पर कदम रखेगा। लेनोवो के इस आगामी स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर देखा गया है जहां फोन की लुक के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी मिली है।
टेना लिस्टिंग
सर्टिफिकेशन्स साइट टेना पर Lenovo के इस आगामी स्मार्टफोन को L38111 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। वेबसाइट पर लेनोवो के इस स्मार्टफोन की फोटोज़ के साथ साथ स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर की गई है जिनसे एक ओर जहां फोन के डिजाईन की जानकारी मिली है वहीं दूसरी ओर इनकी स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गई है।
डिजाईन
Lenovo L38111 को टेना की फोटोज़ में वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। फोटोज़ में डिसप्ले और बेजल्स का ब्यौरा साफ नहीं हो पाया है। लेनोवो फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है जो बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट दी गई है। Lenovo L38111 के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। वहीं वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन के बाएं पैनल पर दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Lenovo L38111 की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 2430 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की टीएफटी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। टेना के अनुसार यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित ज़ेडयूआई 10 पर पेश होगा जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम चिपसेट पर रन करेगा। इस लिस्टिंग में चिपसेट की जानकारी नहीं दी गई है।
टेना के अनुसार लेनोवो अपने आगामी स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च करेगी। इनमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी, 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज और 8जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। टेना के मुताबिक तीनों ही वेरिएंट्स की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
14 मई को आएगा शाओमी का पॉप-अप कैमरे वाला फोन Redmi X, Realme X से होगी सीधी टक्कर
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Lenovo L38111 ट्रिपल कैमरा सपोर्ट करेगा। टेना के अनुसार फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा। दूसरा सेंसर जहां टेलीफोटो लेंस होगा वहीं तीसरा सेंसर डेफ्थ सेंसिंग तकनीक से लैस होगा। लिस्टिंग में बताया गया है कि यह फोन हायब्रिड डुअल सिम के साथ ही डुअल 4जी वोएलटीई सपोर्ट करेगा। वहीं रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,930एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी।