Lenovo इन दिनों चीन में अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में Legion Y90 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है। फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। हालांकि कंपनी जिसतरह से लगातार अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन को टीज कर रहा है। उससे लगता है कि कंपनी Lenovo Legion Y90 स्मार्टफोन को जल्द ही लॉन्च कर सकता है।
Lenovo Legion Y90 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भले ही सामने नहीं आई है, लेकिन Legion Y90 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई हैं। लेनोवो का यह गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च से ठीक पहले TENAA की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
Lenovo Legion Y90 TENAA
Lenovo Legion Y90 स्मार्टफोन TENAA की लिस्टिंग में मॉडल नंबर L71061 के स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए कुछ स्पेसिफिकेशन्स का पता भी चलता है। Lenovo के अपकमिंग गेमिंग स्मार्टफोन में 6.9 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन (2460×1080 पिक्सल) Full HD+ है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकता है। TENAA की लिस्टिंग से पता चलता है कि यह फोन ब्लैक, व्हाइट, ब्लू, स्यान, ग्रीन, गोल्ड, रेड, सिल्वर और ग्रे कलर में पेश किया जा सकता है।
Legion Y90 गेमिंग स्मार्टफोन 8GB, 12GB, 16GB, और यहां तक कि 18GB के रैम ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही इस फोन में वर्चुअल रैम फीचर भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से फोन की रैम 4GB तक बढ़ सकती है। इस फोन में 128GB, 256GB, और 512GB तक की स्टोरेज दी जा सकती है।
इस फोन के रियर पैनल में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP या 64MP का हो सकता है। हालांकि TENAA की लिस्टिंग में मेन कैमरा 8MP लिस्ट किया गया है, जो कि पिक्सल बाइनिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। खबरों की मानें तो फोन में 16MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया जा सकता है। TENAA की लिस्टिंग से फिलहाल इतनी ही जानकारी सामने आ रही है। इसके साथ ही फोन में 8MP का फ़्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Redmi Note 11S स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, कीमत और वेरिएंट्स हुई लीक
यह गेमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 1 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसकी स्पीड 2.995GHz पर क्लॉक की गई है। इस फोन में 2650mAh का डुअल सेल बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह गेमिंग फोन 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Vivo Y75 5G भारत में 50MP कैमरा, Dimensity 700 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत
लेटेस्ट वीडियो : OnePlus 9RT की पहली झलक