लेनोवो का पी सीरीज़ विशेष रूप से बड़ी बैटरी के लिए जाना जाता है। इसी सीरीज़ में कंपनी एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और जल्द ही यह फोन भारत में भी दस्तक दे सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी लेनोवो पी2 को भारत में लॉन्च कर सकती है। इसके लिए कंपनी ने अपने ट्वीटर अकाउंट के जरिये जानकारी भी दी है। हालांकि कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन अपने ट्वीट में हैशटेग के साथ पॉवर हाउस लिख कर यह साफ कर दिया है कि यह फोन दमदार बैटरी से लैस होगा।
लेनोवो इंडिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘फोन की लो बैटरी से आप कैसे जूझते हैं, अब बिना डर के यात्रा करें क्योकि लेनोवो का पॉवरहाउस लेनोवो पी2 जल्द आ रहा है।’ उम्मीद की जा रही है कि लेनोवो अपना यह फोन सीईएस 2017 के दौरान ही भारत में लॉन्च कर सकती है।
How often do you your way because of low phone battery? Travel fearlessly with the longest lasting battery #LenovoP2 #Powerhouse coming soon pic.twitter.com/d4LZ3Thfut
— Lenovo India (@Lenovo_in) January 2, 2017
91 मोबाईल्स के अनुसार लेनोवो पी2 5,100 एमएएच की दमदार बैटरी से लैस होगा तथा यह फोन एंडरॉयड वी6.0 मार्शमेलो पर रन करेगा। अन्य फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन्स पर गौर किया जाए तो इस फोन में 5.5 इंच की फुलएचडी स्क्रीन देखने को मिलेगी।
जानें क्यों लाखों फोन पर बंद हुई व्हाट्सऐप की सर्विस
पी2 2गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन आॅक्टा कोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा जो 4जीबी रैम के साथ 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फोटोग्रीफी के लिए इसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5 जनवरी को लॉन्च होगा ज़ोलो ईरा 2एक्स
इस 4जी फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। कंपनी की ओर से हालांकि अब तक लेनोवो पी2 की कीमत को कोई खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन जैसा की माना जा रहा है कि यह फोन पी1 का ही उन्नत वर्ज़न है तो अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन तकरीबन 18,900 रुपये तक का हो सकता है।