पिछले कई दिनों से लोनोवो पी2 स्मार्टफोन की जानकारी आ रही थी। हालांकि यह जानकारी किसी लीक से नहीं बल्कि खुद कंपनी द्वारा दी जा रही थी। वहीं अब कंपनी ने इसके लॉन्च तिथि की भी जानकारी दे दी है। कंपनी ने एक ट्विट के माध्यम से बताया है कि भारत में यह फोन 11 जनवरी को लॉन्च होगा। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि यह फोन एक्सक्लूसिव आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
लेनोवो पी2 स्मार्टफोन का प्रदर्शन कंपनी ने सबसे पहले वर्ष 2016 में बर्लिन में आयोजित आईएफए ट्रेड शो के दौरान किया था। इसके कुछ दिनों बाद ही इस फोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया और अब यह भारत में दस्तक देने वाला है।
4जीबी रैम और 16-एमपी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ नोकिया का पहला एंडरॉयड स्मार्टफोन
लेनोवो पी2 के फीचर और स्पेसिफिकेशन पहले से जारी हैं। इस फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन देखने को मिलेगी। इसके साथ ही फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होने की उम्मीद है। वहीं खबर है कि इस फोन का एक 64जीबी वेरियंट भी कंपनी पेश कर सकती है।
सैमसंग ने लॉन्च किया कम बजट का 4जी फोन जे1
फोटोग्रीफी के लिए लेनोवो पी2 में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। डाटा व कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में दोहरा सिम सपोर्ट होगा। वहीं आपको 4जी वोएलटीई भी मिलेगा। जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी ने अब तक इसका खुलासा नहीं किया है।