लेनोवो ने कुछ दिनों पहले जानकारी दी थी कि कंपनी जल्द ही नया स्मार्टफोन एस5 पेश करने वाली है। वहीं आज कंपनी ने अपने इस नए फोन के पर्दा उठा दिया है। हालांकि यह फोन फिलहाल चीन के बाज़ार में उपलब्ध है लेकिन जल्द ही भारत आने की भी उम्मीद है। लेनोवो एस5 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 999 युआन रखी गई है। भारतीय करंसी अनुसार यह कीमत तकरीबन 9,990 रुपये है।
डिजाईन
लेनोवो एस5 को 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है। इस फोन में 2160 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7-इंच की फुल एचडी+ डिसप्ले दी गई है और कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है। यह फोन को मीडनाईट ब्लैक और फ्लैम रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
हार्डवेयर
यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 14एनएम आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसके साथ ही एड्रीनो 506 जीपीयू दिया गया है।
सॉफ्टवेयर
लेनोवो एस5 को ज़ेडयूआई 3.7 पर पेश किया गाय है जो आधारित एंडरॉयड 8.0 ओरियो से लैस है तथा कंपनी के यू-टच गेस्चर बेस्ड नेविगेशन सिस्टम पर कार्य करता है।
आईटेल ने लो बजट सेग्मेंट में लॉन्च किए 3 बेज़ल लेस स्मार्टफोन, एस42, ए44 प्रो और ए44
रैम व स्टोरेज
लेनोवो ने अपने इस नए स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। कंपनी ने 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी, 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी आॅप्शन दिया है।
कैमरा
लेनोवो एस5 के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाले 13-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। एक सेंसर जहां आरजीबी सपोर्ट करता है वहीं दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर एआई तकनीक वाले कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है जो रियल टाईम ब्यूटी मोड के साथ ही आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस पर बेहतरीन सेल्फी कैप्चर करने में मदद करता है।
6जीबी रैम और नॉच डिसप्ले पर लॉन्च हुआ वीवो एक्स21
कनेक्टिविटी व सिक्योरिटी
लेनोवो एस5 के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन्स के तौर पर इसमें 4जी वोएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ व यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
बैटरी
लेनोवो एस5 में पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।