मोबाइल गेमिंग लवर्स की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी को देखते हुए Asus और Nubia जैसी कंपनियां अपने गेमिंग फोन्स पेश कर चुकी हैं। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए Lenovo भी मार्केट में अपने Legion ब्रांड के अंतर्गत गेमिंग स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि कंपनी कोई गेमिंग फोन पेश करने वाली हो। इससे पहले भी कंपनी ने अपनी घरेलू मार्केट में लेनोवो ब्रांड के गेमिंग फोन लॉन्च किया था। हालांकि, इस बार कंपनी गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट को और गंभीरता से लेना चाहती है। इसलिए लिजियन ब्रांड के गेमिंग फोन पेश किए जाएंगे। इसी तरह Asus ने अपने Republic of Gamers (ROG) ब्रांड के साथ अपनाई थी। इस गेमिंग ब्रांड के कुछ फोन मार्केट में भी उपलब्ध हैं। इसे भी पढ़ें: इस साल में इन धमाकेदार मोबाइल गेम्स ने तोड़ा रिकॉर्ड, क्या आपने भी खेलें है ये गेम्स?
गौरतलब है कि चीन की कंपनी ने वीबो पर लिजियन ब्रांड का नया अकाउंट बनाया है जो कि गेमिंग फोन के लिए दीवानों के लिए है। यह अकाउंट वैरिफाइड है और इसका अधिकार लेनोवो मोबाइल कम्युनिकेशन्स टेक्नोलॉजी के पास है। संभव है कि इस अकाउंट के जरिए लेनोवो के लिजियन ब्रांड के पहले गेमिंग फोन के बारे में जानकारी शेयर करेगा। लेकिन, अभी इस फोन की लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
हालांकि, वीबो द्वारा साझा किए गए वीडियो और अन्य पोस्ट से उम्मीद की जा रही है कि गेमिंग फोन पर काम तो चल रहा है। अभी तक Lenovo ने लिजियन ब्रांड के अंतर्गत गेमिंग फोन लॉन्च करने की योजना पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। इसे भी पढ़ें: गूगल को पसंद है विंग कमांडर अभिनंदन पर बना ये गेम, Best Game के लिए हुआ नॉमिनेट
बता दें कि इस साल जुलाई महीने में लेनोवो ने बताया था कि वह स्नैपड्रैगन 855 प्लस से लैस एक स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसके बाद से ही कंपनी द्वारा गेमिंग फोन लाए जाने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। इसके बाद कंपनी ने घोषणा नहीं कि वह स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस वाले स्मार्टफोन को कब लॉन्च करेगी।