अगर आप भी हॉलिवुड मूवीज़ देखने में रूचि रखते हैं तो उपर लगी फोटो में मौजूद कार को भी जरूर देखा होगा। यह है लंदन की सड़कों पर चलने वाली बेहद ही स्टाईलिश और शानदार टैक्सी कार। यह एक Electric Taxi है जिसे लंदन में LEVC यानी London Electric Vehicle Company द्वारा ऑपरेट किया जाता है। यह प्रसिद्ध टैक्सी LEVC TX अब बेहद जल्द भारत की सड़कों पर भी दौड़ती नज़र आने वाली है। इंडिया में इसे Electric Car के रूप में लाया जा रहा है।
LEVC ने इंडिया में Exclusive Motors Private Limited के साथ साझेदारी की है। वैसे तो एलईवीसी का इतिहास 100 साल से भी पुराना है लेकिन इसके Electric TX मॉडल की शुरूआत लंदन में 2018 में हुई थी। वहीं अब बेहद जल्द यह राजधानी दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती नज़र आएगी। दिल्ली से मीटर डाउन होने के बाद इस इलेक्ट्रिक टैक्सी को देश के अन्य शहरों में भी उतारा जा सकता है। भारत में आने वाली यह Electric Car कई एडवांस फीचर्स से लैस होगी।
LEVC TX Electric Car
LEVC TX को लेकर कहा जा रहा है कि इंडिया में लॉन्च होने वाली इस कार का डिजाईन लंदन में चलने वाली टैक्सी जैसा ही होगा लेकिन इंडियन रोड और कस्टमर के हिसाब में इसमें कुछ बदलाव भी किए जाएगे। बताया जा रहा है कि एलईवीसी टीएक्स की बैटरी एक बार फुल होने के बाद सिंगल चार्ज में 101 किलोमीटर की रेंज देगी। इस कार में लगा 1.5 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल वोल्वो इंजन टैक्सी की बैटरी को भी चार्ज करता रहता है जिससे यह Electric Car 510 किलोमीटर की कुल रेंज देने की क्षमता रखती है।
इस इलेक्ट्रिक टैक्सी में 33kWh पावर का बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ 110kW की इलेक्ट्रिक मोटर मौजूद है। इस कार की खासियत यह भी है कि इसमें बैटरी लो होने पर पैट्रोल इंजन काम करना शुरू कर देता है और यही पैट्रोल इंजर बैटरी को चार्ज भी करता है। बता दें कि इस कार का दरवाजा 90डिग्री एंगल पर खुल सकता है जिससे गाड़ी में चढ़ने उतरने पर परेशानी नहीं होती। LEVC TX Electric Taxi में ड्राइवर के अलावा 6 लोग सफर कर सकते हैं।