कुछ दिन पहले ही एलजी के नए टैबलेट की जानकारी लीक हुई थी। वहीं आज कंपनी ने अपने इस डिवाइस से पर्दा उठा दिया है। एलजी ने जी पैड 3 को लॉन्च किया है। इस डिवाइस को कोरिया की वेबवसाइट पर लिस्ट किया गया है। 10.1-इंच डिसप्ले के साथ पेश किए गए इस टैबलेट का स्क्रीन रेजल्यूशन फुल (1920×1200 पिक्सल) एचडी है। इसके साथ ही 4जी वोएलटीई सपोर्ट करने में भी सक्षम है।
एलजी जीपैड के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 1.5गीगाहट्र्ज के आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसके साथ ही टैबलेट में 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इसकी इंटरनल मैमोरी 32जीबी है और इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
एलजी जी पैड 3 में फोटोग्राफी के लिए आपको 5-मोगापिक्स का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। देखने में स्टाइलिश इस टैबलेट की मोटाई 6.7एमएम से 7.6एमएम तक है जबकि वजन 510 ग्राम है। पावर बैकअप के लिए कंपनी ने इसमें 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी है।
शाओमी मी मिक्स 2 की जानकारी हुई लीक, जानें कैसा होगा यह फोन
यह टैबलेट एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर रन करता है। इसमें आपको टाइम स्कवायर यूएक्स दिया गया है जहां आप इसे डेस्क क्लॉक की तरह रख सकते हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने इसे बिल्टइन किक स्टैंड के साथ पेश किया है जहां आप टैबलेट को 70 डिग्री तक स्टैंड कर सकते हैं। यह अपको एक लैपटॉप की तरह अहसास कराएगा।
10,000 रुपये से कम बजट में पैनासोनिक ने लॉन्च किया 4जी फोन
कीमत की बात की जाए जो एलजी जी पैड 3 को 429,000 कोरियन वोन में लॉन्च किया गया है जो भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 24,000 रुपये है। हालांकि भारत में इस टैबलेट के लॉन्च को लेकर एलजी द्वारा अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।