LG ने आज भारतीय बाजार में नई शुरूआत करते हुए अपनी W series को पेश कर दिया है। इस सीरीज़ के तहत कंपनी ने W10, W30 और W30 Pro स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है जो देश में सिर्फ आनलाईन प्लेटफॉर्म पर ही सेल के लिए उपलब्ध होंगे। इस तीनों स्मार्टफोंस की सेल अमेज़न इंडिया पर होगी। इस सस्ती कीमत वाली W सीरीज़ को लाने के बाद अब कंपनी इंडिया में अपना हाईएंड फ्लैगशिप डिवाईस LG G8 ThinQ भी लॉन्च करने की तैयारी में है। यह स्मार्टफोन अगस्त महीने में भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा।
91मोबाइल्स को LG India Business Head – Mobile Computing अद्वित वैद्य ने बताया है कि कंपनी इंडिया में अपनी हाईएंड थिंक सीरीज़ का भी विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी इस सीरीज़ के तहत अगस्त महीने में LG G8 ThinQ स्मार्टफोन को लॉन्च कर देगी। कंपनी अधिकारी की ओर से हालांकि फोन लॉन्च की तारीख और इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अद्वित ने इतना जरूर पुख्ता कर दिया है कि इंडिया में भी यह फोन फ्लैगशिप सेग्मेंट में ही सेल के लिए उपलब्ध होगा।
LG G8 ThinQ
एलजी जी8 थिंक की बात करें तो यह स्मार्टफोन साल की शुरूआत में आयोजित हुई मोबाइल वर्ल्ड कॉग्रेंस के मंच से दुनिया के सामने पेश किया गया था। LG G8 ThinQ कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम के सबसे नए और सर्वाधिक पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर रन करता है। फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह डिवाईस 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1,440 x 3,120 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.1-इंच की फुलविज़प ओएलईडी डिसप्ले सपोर्ट करता है।
LG G8 ThinQ को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में 6जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया गया था जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। एलजी थिंक सीरीज़ का यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित है जो कंपनी के ही यूजर इंटरफेस के साथ काम करता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो LG G8 ThinQ के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है जहां 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर मौजूद है। यह भी पढ़ें : LG W सीरीज़ का इंडिया में हुआ आगाज! लॉन्च हुए 3 नए फोन, Samsung-Realme-Xiaomi की बढ़ी मुश्किल
इसी तरह एलजी जी8 थिंक डुअल सेल्फी कैमरा भी सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद नॉच में 8-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एक टीओएफ सेंसर भी मौजूद है। LG G8 ThinQ को कंपनी ने DTS:X 3D Surround Sound, Hi-Fi Quad DAC और Boombox speaker जैसे दमदार फीचर्स से लैस किया है। वहीं फोन की मजबूती के लिए इसे MIL-STD810G सर्टिफाइड भी किया गया है। LG G8 ThinQ में पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है।
LG W series
आज भारत में लॉन्च हुई W series की बात करें तो LG W10 इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फोन है। कंपनी की ओर से इस डिवाईस को 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह LG W30 को एलजी द्वारा 9,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। इन दोनों मॉडल्स की पहली फ्लैश सेल शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर आने वाली 3 जुलाई को होगी। वहीं कंपनी ने अभी W सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल LG W30 Pro की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है।