LG ने पिछले साल आधिकारिक तौर पर स्मार्टफोन बिजनेस को अलविदा कह चुका है। कंपनी अभी भी इलेक्ट्रॉनिक सप्लाई इंडस्ट्री में पॉपुलर है। खास तौर पर LED डिस्प्ले के बिजनेस में LG काफी विश्वसनीय है। इस साल SID 2022 डिस्प्ले वीक के दौरान LG ने 360 डिग्री फ़ोल्ड होने वाला OLED डिस्प्ले शोकेस किया है। इस इवेंट के दौरान LG Display ने 8.03 इंच का फोल्डेबल OLED टचस्क्रीन डिस्प्ले है। हालांकि एलजी के इस डिस्प्ले की सबसे खास बात यह है कि यह अंदर और बाहर की ओर फोल्ड हो जाता है। यानी इस डिस्प्ले को 0 से 360 डिग्री तक फोल्ड किया जा सकता है।
LG 360 डिग्री फोल्डेबल डिस्प्ले
ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो LG ने इस फोल्डेबल OLED डिस्प्ले में UTG (अल्ट्रा थिन ग्लास) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही डिस्प्ले की बाहरी स्क्रीन एंटी फ़िंगरप्रिंट मैटेरियल से कोटेट है। LG का दावा है कि 360 फोल्डेबल OLED डिस्प्ले को नॉर्मल यूज पर 200,000 फोल्ड के लिए डिजाइन किया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2480 x 2200 पिक्सल है।
एलजी की फोल्डेबल डिस्प्ले का पिक्सल डेनसिटी 413 PPI, 109.9% कवरेज DCI-P3 कलर गौमट और ब्राइटनेस 430 निट्स से 600 निट्स तक की है। फ़िलहाल इस डिस्प्ले का प्रैक्टिकल यूज को लेकर कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है। SID 2022 के दौरान एलजी के स्टॉल पर इस डिस्प्ले को देखने के बाद अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि भविष्य में हमें किस तरह की डिस्प्ले वाले स्मार्टफ़ोन देखने को मिलेंगे। यह भी पढ़ें : Google I/O 2022 : Pixel 6a स्मार्टफोन लॉन्च भारत में जल्द करेगा एंट्री, Pixel 7 और Android 13 भी किया टीज
इसके साथ ही इवेंट में कंपनी ने 17 इंच का एक दूसरा फोल्डेबल OLED पैनल पेश किया है। लेकिन यह 360 डिग्री फोल्ड नहीं होगा है बल्कि यह 180 डिग्री अंदर की ओर फोल्ड होता है। यह डिस्प्ले लैपटॉप की तरह फोल्ड होता है। इस तरह के फोल्डेबल डिस्प्ले हम Lenovo में पहले देख चुके हैं। हालांकि एलजी के प्रोटोटाइप में अभी काफी सुधार की जरूरत है। Samsung का Galaxy Z Fold 3 और Oppo Find N फोल्डेबल फ़ोन भी मार्केट में काफ़ी अच्छी क्वालिटी की डिस्प्ले के साथ मार्केट में पहले से मौजूद हैं। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip 4 का डिजाइन हुआ लीक, जानें सैमसंग के अपकमिंग फोल्डेबल फोन की खास बातें
लेटेस्ट वीडियो : TATA AVINYA के फीचर्स
News and Photo Source – Gizmochina