इस साल जनवरी में आयोजित हुए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2017 के दौरान टेक कंपनी एलजी ने मीड बजट स्मार्टफोन के10 (2017) अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश किया था। यह फोन फरवरी माह में ही 13,990 रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च कर दिया गया था। वहीं अब एलजी के10 के नए वर्ज़न की जानकारी भी सामनें आ गई है। ताजा जानकारी के अनुसार जनवरी में आयोजित होने वाले सीईएस 2018 में एलजी के10 का नया वर्ज़न पेश करेगी। इस फोन की सबसे बड़ी खायिसत इसका ‘एलजी पे’ सपोर्ट होगा और के10 (2018) एलजी का पहला ऐसा फोन होगा जो कम कीमत पर इस मोबाईल पेमेंट फीचर से लैस होगा।
एलजी के10 (2018) को लेकर हालांकि कंपनी ने कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन एक टेक वेबसाइट ने इस फोन की जानकारी शेयर ही है। लीक के अनुसार एलजी के10 (2018) कंपनी के डिजीटल पेमेंट सॉल्यूशन ‘एलजी पे’ से लैस होगा। गौरतलब है कि एलजी का यह सपोर्ट अब तक सिर्फ हाईएंड फ्लैगशिप स्मार्टफोन में ही देखने को मिला है। ऐसे में के10 (2018) कंपनी का पहला फोन होगा जो कम रेंज में एलजी पे सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा।
एलजी के10 (2018) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स् की बात करें तो सामनें आए लीक के अनुसार यह फोन 1080पिक्सल्स रेज्ल्यूशन वाली 5.3-इंच की फुलएचडी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। एंडरॉयड आधारित यह फोन 1.2गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर रन करेगा। कंपनी की ओर से इस फोन में 3जीबी की रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर जहां एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा। फोन के बैक पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा तथा पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। उम्मीद है कि एलजी के10 (2017) की ही तरह कंपनी अंर्तराष्ट्रीय लॉन्च के कुछ समय बाद ही एलजी के10 (2018) को भारतीय बाजार में भी उतार देगी।