काफी समय से खबर सामने आ रही है कि LG आने वाली 15 मई को अपने नए स्मार्टफोन को पेश करने वाली है। इस दिन कंपनी प्रीमियम फोन वाली ‘G’ सीरीज़ को बंद कर इसकी जगह दूसरी सीरीज को पेश करेगी। हालांकि, लॉन्च किए जाने वाले फोन के नाम अभी सामने नहीं आया है। वहीं, अब गीकबेंच पर एलजी के नए स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया है।
दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस फोन को गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार LG स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम ‘lito’ प्रोसेसर होगा। फिलहाल, इस ‘lito’ प्रोसेसर के बारे में जानकारी नहीं उपलब्ध है। हालांकि, पिछले महीने पहले क्वालकॉम द्वारा चार नए प्रोसेसर डेवलप किए जाने के बारे में पता चला था।
माना जा रहा है कि ‘lito’ कोडनेम वाला क्वालकॉम प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 765 या 765जी चिपसेट का अपग्रेड होगा और 5जी सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। Geenkbench पर फोन LGE LM-G900N मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि इस LG स्मार्टफोन को सिंगल-कोर टेस्ट में 506 प्वाइंट और मल्टी-कोर टेस्ट 1,545 प्वाइंट मिले।
इसके अलावा लिस्टिंग में सामने आया है कि इस डिवाइस में क्वालकॉम ‘लिटो’ चिपसेट इस्तेमाल किया गया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। साथ ही फोन एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। नई सीरीज़ मार्केट में जी सीरीज़ की जगह पेश किया जाने वाला है।
इसके अलावा अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार आने वाला फोन डुअल-स्क्रीन सपोर्ट, 5जी कनेक्टिविटी, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करेगा। वहीं, फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी होगी।