कल ही हमनें टेक कंपनी एलजी को लेकर खबर की थी जिसमें एलजी क्यू7 स्टाइलस प्लस स्मार्टफोन को ग्लोबल सर्टिफिकेशन्स पर हुआ लिस्ट दिखाया गया था। वहीं आज कंपनी ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘क्यू स्टाइलस’ को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। एलजी ने अपनी इस नई स्मार्टफोन सीरीज़ के तहत एक साथ 3 डिवाईस लॉन्च किए हैं। कंपनी की ओर से क्यू स्टाइलस, क्यू स्टाइलस+ और क्यू स्टाइलस ‘ए’ अंर्तराष्ट्रीय मंच पर पेश किए गए हैं तो आने वाले समय में विभिन्न बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
एलजी क्यू स्टाइलस सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोंस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये तीनों ही स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.2-इंच की फुलएचडी+ फुलविज़न बेजल लेस डिसप्ले पर पेश किए गए हैं जो 2160 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है। एलजी के सभी नए डिवाईस एंडरॉयड 8.1.1 ओरियो आधारित है तो विभिन्न गीगाहट्र्ज़ स्पीड वाले आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करते हैं।
एलजी क्यू स्टाइलस और क्यू स्टाइलस ‘ए’ को कंपनी ने 3जीबी रैम पर पेश किया है जब्कि क्यू स्टाइलस+ में 4जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इसी तरह क्यू स्टाइलस और क्यू स्टाइलस ‘ए’ को कंपनी ने जहां 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं क्यू स्टाइलस+ को 64जीबी की इंटरनल मैमोरी पर पेश किया गया है। इन तीनों ही स्मार्टफोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एलजी क्यू7 स्टाइलस प्लस ग्लोबल सर्टिफिकेशन्स पर हुआ लिस्ट, जल्द लॉन्च की उम्मीद
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो क्यू स्टाइलस ‘ए’ के बैक पैनल पर जहां 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं क्यू स्टाइलस और क्यू स्टाइलस+ में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसी तरह क्यू स्टाइलस ‘ए’ में सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं क्यू स्टाइलस और क्यू स्टाइलस+ विभिन्न बाजारों में 8-मेगापिक्सल या 5-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा।
12 जून को लॉन्च होगा शाओमी रेडमी 6, दमदार प्रोसेसर के साथ होगी नॉच स्क्रीन
एलजी ने क्यू स्टाइलस और क्यू स्टाइलस+ को आईपी68 रेटिंग के साथ पेश किया है जो इसे पानी व धूल अवरोधक बनाता है। कंपनी ने ये तीनों की स्मार्टफोन स्टाइलस पेन के साथ पेश किए हैं। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी मौजूद है। एलजी के ये तीनों ही स्मार्टफोन अलग अलग तारीखों पर विभिन्न बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध होंगे।