मोबाईल का महाकुंभ मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस सजने को तैयार है। इस दौरान एलजी के नए स्मार्टफोन जी6 को प्रदर्शित किया जाना है। वहीं एलजी के एक और नए डिवाईस की जानकारी सामने आई है। ताजा लीक के अनुसार एलजी अपने एक और स्मार्टफोन वी30 का निर्माण कार्य शुरू कर चुकी है। चीनी सोशल मीडिया साइट वेईबो ने भी एलजी के इस फोन के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है।
नोकिया 6 अप्रैल में भारत में होगा लॉन्च
इंडियन एक्सप्रैस के अनुसार एलजी अपने स्मार्टफोन वी30 को हाई-एंड डिवाईस के रूप में प्रदर्शित करेगी जो एलजी वी20 का ही उन्नत वर्जन होगा। रिपोर्ट के अनुसार एलजी वी30 को स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है तथा इसमें 6जीबी की रैम मैमारी दी जा सकती है।
इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो रिपोर्ट में कहा गया है कि यह क्वॉड-डीएसी के साथ पेश किया जा सकता है। इस फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। एलजी वी30 की लॉन्चिंग डेट को लेकर अभी कुछ कहना मुश्किल है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से इस साल के अंतिम महीनों में ही पेश किया जाएगा।
अगले सप्ताह भारत में सैमसंग लॉन्च कर सकत है दो फोन गैलेक्सी ए3 और गैलेक्सी ए5
एलजी वी20 की बात की जाए तो कंपनी की ओर से इसमें 5.7-इंच की क्वॉडएचडी सेकेंडरी डिसप्ले दी गई थी तथा इसे स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर उतारा गया था। एलडब्ल्यूसी 2017 में एलजी द्वारा लॉन्च किए जाने वाले जी6 को कंंपनी द्वारा स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा तथा यह 5.7-इंच की क्यूएचडी डिसप्ले से लैस होगा।